The Night Manager Trailer: अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ से धमाल मचाने आ रही है। हाल ही में इसके मोशन पोस्टर ने फैंस के बज को हाई कर दिया था। वहीं अब इसका धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर देख फैंस सीरीज की स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
The Night Manager Trailer
‘द नाइट मैनेजर’ के ट्रेलर (The Night Manager Trailer) में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’एक आर्म्स डीलर, नाइट मैनेजर, प्यार और धोखे का खतरनाक खेल।’ बताते चलें कि ये सीरीज इसी नाम की ब्रिटिश टीवी सीरीज की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस सीरीज में अनिल, ह्यूग लॉरी के कैरेक्टर में नजर आएंगे। वहीं आदित्य रॉय कपूर को टॉम हिडलस्टन की भूमिका में देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:Chhatriwali Review: रकुल की दमदार परफॉरमेंस के बाद भी, इस छतरी में छेद है
Aditya Roy Kapoor ने कही ये बात
टॉम हिडलेस्टन की जगह लेने के बारे में बात करते हुए, आदित्य रॉय कपूर ने एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे टॉम हिडलेस्टन से प्यार है और मुझे सीरीज भी पसंद है। यह एक खूबसूरती से लिखा गया शो है और यह हिस्सा जटिल और रोमांचक है। टॉम ने इतनी अच्छी तरह से भूमिका निभाई है इसलिए मेरे लिए इसमें अपना रास्ता खोजना महत्वपूर्ण था। जब आप कुछ ऐसा करते हैं जो पहले ही किया जा चुका है तो उस हिस्से को अपनी दिशा और पहचान देना चुनौती है। उम्मीद है कि हम यहां ऐसा करने में कामयाब रहे हैं।’
ये भी पढ़ें:Mission Majnu Review: ‘शेरशाह’ सिद्धार्थ की ये फिल्म आपको मजनू ना बना दे तो कहना!
इस दिन स्ट्रीम होगी The Night Manager
बता दें कि ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) का डायरेक्शन संदीप मोदी ने किया है। इस सीरीज में अनिल और आदित्य के अलावा शोभिता धुलिपाला और रवि बहल भी लीड रोल में नजर होंगे। सीरीज 17 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
अभी पढ़ें – OTT से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें