Chhori 2: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की मोस्ट अवेटेड हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। मूवी में दोनों एक्ट्रेस की जुगलबंदी ने रोंगटे खड़े कर दिए। अगर आप भी हॉरर मूवी देखने के शौकीन हैं तो इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख डालिए। आज हम आपको फिल्म के वो 5 कारण बताने जा रहे हैं जो आपको मूवी देखने के लिए मजबूर कर देंगे। आइए जानते हैं आखिर वो 5 कारण कौन-कौन से हैं?
यह भी पढ़ें: क्यों फेल हो रहीं बॉलीवुड फिल्में? ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर ने रिवील की असली वजह
हॉरर सीन्स
मूवी की कहानी ही डरावनी है। वहीं आपको शुरुआत से ही मूवी में हॉरर सीन्स देखने को मिलते हैं। जो आपका दिल दहला देंगे। ये ही कारण है कि इन सीन्स की वजह से आप अपनी सीट से उठ ही नहीं पाएंगे और मूवी देखने के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे।
बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी
मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक, लोकेशन और कैमरा वर्क आपको बेहद प्रभावित करेगा। इसकी सिनेमैटोग्राफी ऑडियंस को असल हॉरर कहानी में ले जाती है। मूवी देखते टाइम आपको लगता है कि आप फिल्म की कहानी ही जी रहे हैं। ये फिल्म का एक इंपॉर्टेंट पार्ट है।
महिला सशक्तिकरण
मूवी में महिला के साहस और ताकत को बखूबी से दिखाया गया है। वहीं ये फिल्म समाज में एक महत्वपूर्ण मैसेज भी देती है, जिससे पता चलता है कि किसी भी मुश्किल में महिला हार नहीं मानतीं। अगर बात अपनी बेटी पर आ जाए तो वो किसी से भी लड़ सकती है और कुछ भी कर सकती है।
पहली फिल्म से जुड़ाव
मूवी का दूसरा पार्ट आपको पहले पार्ट से जुड़े रखता है। वहीं अगर आपने पहला पार्ट नहीं देखा है तो मूवी की शुरुआत में रिकैप के तौर पर उसे दिखाया जाता है। मूवी की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर पहले पार्ट की कहानी खत्म होती है। आपको एक ही मूवी में दोनों कहानियां देखने को मिलती है जो फिल्म को और इंटरेस्टिंग बना देता है।
एक्टिंग
मूवी की कास्ट की एक्टिंग की बात करें तो इसमें नुसरत ने काफी अच्छा काम किया है। वहीं सोहा अली खान ने भी साबित कर दिया कि सालों बाद पर्दे से गायब रहने के बाद भी वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उनका ये कमबैक वाकई देखने लायक है। इसमें गश्मीर महाजनी भी नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: धमकियों पर चुप्पी तोड़ने के बाद अपूर्वा मुखर्जी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, रोशनी-अंधेरे पर की बात