TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Stolen से Chhori 2 तक, Prime Video पर छाईं ये 5 लेटेस्ट मूवीज; वीकेंड पर करें बिंज वॉच

Prime Video Trending Movies: प्राइम वीडियो पर कई मूवीज ट्रेंड कर रही हैं। इनमें 'स्टोलन' से लेकर 'छोरी 2' तक शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Prime Video Trending Movies: प्राइम वीडियो पर कई लेटेस्ट मूवीज ट्रेंड कर रही हैं। इनमें ‘स्टोलन’ से लेकर ‘छोरी 2’ तक शामिल हैं। इन मूवीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। अगर ये मूवीज आपने अभी तक नहीं देखी हैं तो आप इन्हें वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं। प्राइम वीडियो पर आते ही ये मूवीज छा गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Aankhon Ki Gustaakhiyan के टीजर में दिखीं विक्रांत-शनाया की गजब केमिस्ट्री, कहानी से भी उठा पर्दा

Stolen

अभिषेक बनर्जी की ये क्राइम ड्रामा मूवी हाल ही में प्राइम पर रिलीज हुई है। वहीं रिलीज होते ही ये मूवी ट्रेंड कर रही है। इसे करण तेजपाल ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ मिया मैल्जर और शुभम वर्धन भी लीड रोल में हैं।

Super Boys Of Malegaon

साल 2024 में रिलीज हुई ये कॉमेडी ड्रामा मूवी भी प्राइम की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें आदर्श गौरव, मुस्कान जाफरी, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह और ऋद्धि कुमार लीड रोल में हैं।

Plane

ये अमेरिकन एक्शन थ्रिलर मूवी भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। इसे जीन-फ्रांस्वा रिचेट ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में जेरार्ड बटलर, माइक कोल्टर, योसन एन और टोनी गोल्डविन मुख्य भूमिका में हैं।

Babygirl

निकोल किडमैन की ये थ्रिलर सीरीज भी छाई हुई है। इस मूवी को हैलिना रीजन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो निकोल के साथ-साथ इसमें हैरिस डिकिंसन, एंटोनियो बैंडेरस, एस्तेर मैकग्रेगर और सोफी वाइल्ड लीड रोल में हैं।

Chhori 2

नुसरत भरुचा और सोहा अली खान की ये हॉरर मूवी भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है तो इस वीकेंड इसे आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं। इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में नुसरत और सोहा के साथ-साथ गश्मीर महाजनी, पल्लवी पाटिल और सौरभ गोयल मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं बहुत डरी हुई थी…’, आमिर खान के भांजे से हुआ तलाक; सालों बाद छलका एक्स वाइफ का दर्द

First published on: Jun 05, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.