Wednesday, 3 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Prime Video पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 लेटेस्ट फिल्में, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम

Prime Video Trending Movies in India: प्राइम वीडियो पर कई फिल्में ऐसी हैं जो भारत में छाई हुई हैं. इन फिल्मों को आप अपने फ्री टाइम में अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए जानते हैं फिल्म में किस-किसका नाम शामिल है?

prime video movies
prime video movies

Prime Video Trending Movies in India: प्राइम वीडियो पर कई लेटेस्ट फिल्में भारत में ट्रेंड कर रही हैं. इन फिल्मों को आप अपने फ्री टाइम में अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं. ट्रेंड हो रही फिल्मों में सभी फिल्में इसी साल रिलीज हुई हैं. वहीं इनमें फिल्मों में आपको एक्शन से लेकर कॉमेडी की फुल डोज मिलेगी. प्राइम वीडियो पर ट्रेंड हो रही लिस्ट में ऋषभ शेट्टी की फिल्म से लेकर टाइगर श्रॉफ की फिल्म तक शामिल हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

Kantara Chapter 1

ऋषभ शेट्टी की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर छाने के बाद अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर भी ट्रेंड कर रही है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वहीं इस फिल्म की खास बात ये है कि लीड रोल निभाने के साथ-साथ ऋषभ शेट्टी ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

Nishaanchi

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये क्राइम ड्रामा फिल्म भी प्राइम वीडियो पर भारत में ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था, जिसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को सीधा ओटीटी पर ही रिलीज किया गया. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या ठाकरे के साथ-साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार और कुमुद मिश्रा लीड रोल में नजर आए हैं.

Baaghi 4

टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर मूवी भी प्राइम वीडियो की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. ए हर्ष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई लेकिन ओटीटी पर आते ही ये फिल्म भारत में ट्रेंड कर रही है.

Param Sundari

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोम-कॉम फिल्म भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, वहीं ओटीटी पर आते ही ये ट्रेंड कर रही है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ-साथ संजय कपूर, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

Kalinga

ये तमिल फिल्म भी प्राइम वीडियो पर भारत में ट्रेंड कर रही है. साल 2024 में रिलीज हुई ये फिल्म अभी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है. वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें आदुकलम नरेन, तनिकेल्ला भरानी, प्रीति सुंदर कुमार और प्रज्ञा नयन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को ध्रुव वायु ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को आप हिंदी में भी देख सकते हैं.

First published on: Dec 03, 2025 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.