अगर आप भी घर में बैठकर ही फिल्में एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग फिल्में (Netflix Trending Movies) लेकर आए हैं। इन्हें देखकर आपकी बोरियत खत्म हो जाएगी। साथ ही इन मूवीज को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। इनमें अजय देवगन से लेकर कंगना रनौत की फिल्में शामिल हैं। वहीं एक में तो आपको साई पल्लवी और नागा चैतन्य की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े 7 विवाद, एक पर तो सलमान खान अभी तक नाराज
Dragon
प्रदीप रंगनाथन स्टारर ये कॉमेडी ड्रामा मूवी हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं आते ही ये मूवी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है। प्रदीप के साथ-साथ मूवी में अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं। इसे अश्वथ मारिमुथु ने डायरेक्ट किया है।
Officer On Duty
साउथ की सुपरहिट फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी भी ओटीटी पर दस्तक दे चुके हैं। इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया है। इसमें एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है। वहीं कास्ट की बात करें तो मूवी में कुंचाको बोबन, प्रियामणि, जगदीश और विशाक नायर मुख्य भूमिका में हैं।
Emergency
कंगना रनौत की ये मूवी भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। वहीं ये नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसमें कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, विशाख नायर, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिका में हैं। कंगना रनौत ने इस मूवी को खुद डायरेक्ट किया है।
Thandel
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ये एक्शन रोमांटिक फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसमें साई पल्लवी और नागा चैतन्य की केमिस्ट्री काफी बेहतरीन दिख रही है। वहीं इस मूवी को चंदू मोंदेती ने डायरेक्ट किया है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।
Azaad
अजय देवगन स्टारर ये मूवी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन लीड रोल में नजर आए हैं। ये एक ड्रामा एक्शन मूवी है। राशा और अमन के साथ-साथ मूवी में डायना पेंटी, मोहित मलिक, पीयूष मिश्रा और अक्षय आनंद मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में दिखेगा ये फेमस इन्फ्लुएंसर? बड़े-बड़े स्टार्स को देता है मात