---विज्ञापन---

Netflix से जल्द हटने जा रहीं ये 5 फिल्में, वीकेंड पर करें बिंज वॉच वरना होगा पछतावा

Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज ऐसी हैं जो जल्द ही हटने जा रही हैं। इन मूवीज को आप वीकेंड पर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Netflix Leaving Soon Movies: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई घर में रहकर ही टाइम स्पेंड करना चाहता है। वहीं लोगों में ओटीटी का क्रेज भी बढ़ गया है। अब बाहर जाने की बजाय लोग घर बैठकर ही ओटीटी पर मूवीज देखते हैं। आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की ऐसी फिल्में लाए हैं जो जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने जा रही हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो इस वीकेंड इन फिल्मों को देख डालिए। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ हिट या फ्लॉप? फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?

Atonement

साल 2007 की ये रोमांटिक मूवी जल्द ही नेटफ्लिक्स को बाय-बाय कहने जा रही है। इसे जो राइट ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसकी कास्ट की बात करें तो मूवी में जेम्स मैकवो, केइरा नाइटली, साओर्से रोनान, रोमोला गराई और वैनेसा रेडग्रेव मुख्य भूमिका में हैं।

Focus

साल 2015 में रिलीज हुई ये अमेरिकन क्राइम-कॉमेडी मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे ग्लेन फिकार्रा और जॉन रिक्वा ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में विल स्मिथ, मार्गोट रोबी, रोड्रिगो सेंटोरो और गेराल्ड मैकरेनी लीड रोल में नजर आए हैं।

The Green Mile

ये अमेरिकन ड्रामा फिल्म भी नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। साल 1999 में रिलीज हुई इस मूवी को फ्रैंक डाराबोंट ने डायरेक्ट किया है। इसकी कास्ट काफी बड़ी है। मूवी में टौम हैंक्स और डेविड मोर्स के साथ-साथ बोनी हंट, माइकल क्लार्क डंकन, जेम्स क्रॉमवेल, माइकल जेटर, ग्राहम ग्रीन और सैम रॉकवेल भी नजर आए हैं।

Bumble Bee

साल 2018 में रिलीज हुई इस एक्शन/साइंस-फिक्शन का नाम भी लिस्ट में शुमार है। इसे ट्रैविस नाइट ने डायरेक्ट किया है। मूवी में हेली स्टेनफेल्ड, जॉन सीना, जॉर्ज लेंडेबोर्ग जूनियर और जेसन ड्रकर लीड रोल में हैं। इसे आप इस वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं।

Wicked Little Letters

ये कॉमेडी मिस्ट्री साल 2023 में रिलीज हुई थी। थिया शारॉक के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें ओलिविया कोलमैन, जेसी बकले, अंजना वासन, जोआना स्कैनलान और जेम्मा जोन्स लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: Kesari Veer Review: Sooraj Pancholi का दमदार कमबैक, जानें कैसी है इतिहास से जुड़ी इस फिल्म की कहानी?

First published on: May 23, 2025 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.