Netflix Latest Release Movies-Series: अगर आप भी वीकेंड पर घर बैठकर ही मूवीज और सीरीज देखते हैं तो आपका इस बार का वीकेंड धमाकेदार होने वाला है। नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाली वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन्हें मूवीज और सीरीज को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किन मूवीज की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किन-किन मूवीज और सीरीज का नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: निगेटिव रोल ही क्यों चुनते हैं अर्जुन रामपाल, जानें क्या बोले Rana Naidu 2 एक्टर?
The Waterfront
ये अमेरिकन ड्रामा सीरीज 19 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें आपको होल्ट मैककैलेनी, मारिया बेलो, मेलिसा बेनोइस्ट, जेक वेरी और राफेल एल. सिल्वा लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज में आपको एक मशहूर मछुआरे के परिवार की कहानी देखने को मिलेगी।
Olympo
इस स्पेनिश टीनएज सीरीज में आपको स्पोर्ट्स के साथ ड्रामा देखने को मिलेगा। ये सीरीज 20 जून को स्ट्रीम होगी। क्लारा गैले, नूनो गैलेगो और मारिया रोमानिलोस मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
The Great Indian Kapil Sharma Show
कपिल शर्मा भी अपने फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड वापसी कर रहे हैं। इस शो का पहला एपिसोड 21 जून को रिलीज किया जाएगा। वहीं शो का पहला एपिसोड ही आपके लिए खास होने जा रहा है, क्योंकि इसमें सलमान खान नजर आने वाले हैं।
Semi-Soeter
ये मूवी ‘सेमी-सोएट’ का सीक्वल है। वहीं ये भी आपका वीकेंड मजेदार बना देगी। एनेल अलेक्जेंडर और निको पैनागियो की ये मूवी 20 जून को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है। वहीं इस मूवी को जोशुआ रौस ने डायरेक्ट किया है।
The Intern
ये कॉमेडी ड्रामा सीरीज 22 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसमें 70 साल बेन व्हिटेकर की कहानी को दर्शाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे बेन व्हिटेकर रिटायरमेंट लेने के बाद एक इंटर्न की जगह काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की बेटी का ‘फिरंगी’ प्यार, नई लव स्टोरी से फिर सुर्खियों में छाईं Dishani