Netflix Latest 5 Romantic Movies: अगर आप भी घर में बैठकर अपने पार्टनर संग टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर पांच रोमांटिक फिल्में हाल ही में रिलीज हुई हैं। इन मूवीज को देखकर आप अपने फ्री टाइम में जरा भी बोर नहीं होंगे। इनमें एक मूवी में तो आपको नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 में करीना कपूर का दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट, सुपरहिट गानों पर यूं दी स्पेशल परफॉर्मेंस
Lonely Planet
लॉरा डर्न और लियाम हेम्सवर्थ की ये रोमांटिक मूवी आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगी। इसमें आपको रोमांस के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिलेगा। वहीं इसे सुजाना ग्रांट ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो लॉरा और लियाम के साथ-साथ मूवी में डायना सिल्वर्स, युनेस बौसिफ, एड्रियानो गियानिनी और राचिदा ब्राकनी मुख्य भूमिका में हैं।
Hello Love Again
ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो इसे आज ही अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें। इसमें कैथरीन बर्नार्डो और एल्डेन रिचर्ड्स लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इसे कैथी गार्सिया-सम्पाना ने डायरेक्ट किया है।
Dear
जीवी प्रकाश कुमार और ऐश्वर्या राजेश की ये रोमांटिक मूवी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे आनंद रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है। वहीं अपने पार्टनर के साथ देखने के लिए ये मूवी बेस्ट है।
Nadaaniyaan
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की ये लेटेस्ट रोम-कॉम मूवी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इस मूवी से इब्राहिम ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं खुशी कपूर और उनकी जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद भी आ रही है।
Thandel
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ये रोमांटिक एक्शन मूवी में आपको दोनों की परफेक्ट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसे चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है। वहीं ये मूवी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan का एक्टर जिसने हॉलीवुड में किया काम, फिर एक्टिंग छोड़ बना मौलाना; पहचाना कौन?