Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Netflix 2022: दिवाली से पहले फैंस को तोहफा, नेटफ्लिक्स ने जारी किए इन फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर

Netflix 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों से ज्यादा अब फैंस ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। इस प्लेटफॉर्म से कई सितारों को उनकी एक अलग पहचान मिली हैं और इसके अलग-अलग कंटेंट लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने दिवाली से पहले फैंस को एक तोहफा […]

Netflix 2022 Films And Web Series
Netflix 2022 Films And Web Series

Netflix 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों से ज्यादा अब फैंस ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। इस प्लेटफॉर्म से कई सितारों को उनकी एक अलग पहचान मिली हैं और इसके अलग-अलग कंटेंट लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने दिवाली से पहले फैंस को एक तोहफा दे दिया है जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटडेट नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने 12 फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर जारी कर दिए है। देखें लिस्ट

गंस एंड गुलाब

राजकुमार राव और दुलकर सलमान की ‘गंस एंड गुलाब नेटफ्लिक्स की सीरीज है, जिसे राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में 90 के दशक के क्राइम को दिखाया गया है। इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी दिनों से हाई बज बना हुआ है।

यहाँ पढ़िए – Jawan OTT Rights: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज से पहले की धुआंधार कमाई, बिके फिल्म के राइट्स

नयनतारा-विग्नेश वेडिंग

साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने हाल ही में विग्नेश शिवन से शादी रचाई। काफी दिनों से चर्चा थी कि इस कपल की शदी नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है जिसके लिए एक बड़ी डील की गई है। इस सीरीज का नाम नयनतारा- बियॉन्ड द फेयरी टेल है जिसे देखने के लिए फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं।

चोर निकल के भागा

चोर निकल के भागा एक फिल्म है जिसमें यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर जैसे दमदार किरदार नजर आएंगे इस फिल्म में फ्लाइट हाइजैक की कहानी दिखाई जाएगी।

कटहल

कटहल एक फिल्म है जो लबं समय से चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अहल रोल अदा करती हुई नजर आएंगी। जानकारी है कि, ये कथल एक महिला केंद्रित फिल्म है जिसकी कहानी एक स्थानीय राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है।

मोनिका, ओह माय डार्लिंग

मोनिका, ओह माय डार्लिंग एक सस्पेंस थ्रीलर फिल्म है जिसमें राजकुमार राव, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार नजर आएंगे। ओह माय डार्लिंग का निर्देशन वासन बाला ने किया गया है और इस फिल्म में हुमा का किरदार काफी दमदार है।

यहाँ पढ़िए – Chor Nikal Ke Bhaga Teaser: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर ‘चोर निकल के भागा’ का टीजर आउट, प्लेन हाईजैक पर बेस्ड कहानी

खुफिया टीजर:

राणा नायडू टीजर:

काला टीजर: 

कैट टीजर: 

स्कूप टीजर:

क्लास टीजर: 

सूप टीजर:

यहाँ पढ़िए – OTT से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 25, 2022 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.