Munawar Faruqui JioHotstar Upcoming Show: स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी कलर्स के नए रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ को होस्ट करने जा रहे हैं। जब से ये खबर सामने आई है तभी से वो काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं इस शो के बाद अब वो एक और जियो हॉटस्टार के अपकमिंग शो को भी होस्ट करते नजर आएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शो का प्रोमो जारी किया गया। जो काफी वायरल भी हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस शो के बारे में बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 पर बड़ा अपडेट, Salman Khan संग ये 3 सितारे भी शो को करेंगे होस्ट; देखें लिस्ट में कौन-कौन?
‘द सोसाइटी’ का प्रोमो जारी
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने हाल ही में अपने अपकमिंग शो ‘द सोसाइटी’ का प्रोमो जारी किया है। इसमें पहले कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। वहीं इसके बाद मुनव्वर फारूकी ब्लैक सूट-बूट में नजर आए। इससे साफ है कि मुनव्वर शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने इस प्रोमो के साथ एक कैप्शन भी जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘गेम मास्टर मुनव्वर द सोसाइटी में आपका स्वागत है। जरा बचके, यहां के नियम भी इनकी तरह हटके हैं।
Game master @munawar0018 welcomes you to The Society! 🔥
Zara bachke, yahan ke rules bhi inki tarah hatke hai 😈The Society | Coming Soon | JioHotstar Sparks
Watch For Free#TheSocietyOnJioHotstar #JioHotstarSparks #JioHotstar pic.twitter.com/j4THWMfsFb— JioHotstar (@JioHotstar) July 7, 2025
शो में कंटेस्टेंट्स गेम खेलते आएंगे नजर
मेकर्स के प्रोमो से ये तो साफ है कि शो में आपको कंटेस्टेंट्स गेम खेलते नजर आएंगे। वहीं इस शो को आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। हालांकि अभी तक शो की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है। लेकिन मुनव्वर के फैंस प्रोमो देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें इससे पहले मुनव्वर का एक कॉमेडी शो हफ्ता वसूली भी जियो हॉटस्टार पर आया था। इसे भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।
‘पति, पत्नी और पंगा’ के कंटेस्टेंट्स
मुनव्वर का एक शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ भी कलर्स पर देखने को मिलने वाला है। इसमें टीवी के मशहूर शादीशुदा कपल नजर आएंगे। जिनमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जयसवाल, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, राहुल वैद्य-दिशा परमार, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, सुदेश लहरी-ममता लहरी और कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह शामिल हैं। ये कपल शो में अपने-अपने फैंस को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah ने दोबारा की शादी! पति संग व्हाइट वेडिंग की फोटोज वायरल