Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Lust Stories 2 Review: बदले के रंग में रंगी ‘लस्ट स्टोरी- 2’, पढ़ें रिव्यू

Lust Stories 2 Review: भारतीय परिवेश में ‘लस्ट स्टोरी’ एक बगावत की तरह है। बरसों से इरोटिका के नाम पर सी-ग्रेट फिल्मों को परोसा जाता रहा है। जिनके लिए सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में स्पेशल मार्निंग और एडल्ट ओनली शो रखे जाते थे। मगर ओटीटी के दौर में बड़े फिल्म-मेकर्स और बड़े स्टार्स के साथ लस्ट […]

Lust Stories 2 Review
Lust Stories 2 Review

Lust Stories 2 Review: भारतीय परिवेश में ‘लस्ट स्टोरी’ एक बगावत की तरह है। बरसों से इरोटिका के नाम पर सी-ग्रेट फिल्मों को परोसा जाता रहा है। जिनके लिए सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में स्पेशल मार्निंग और एडल्ट ओनली शो रखे जाते थे। मगर ओटीटी के दौर में बड़े फिल्म-मेकर्स और बड़े स्टार्स के साथ लस्ट स्टोरी एक तरह से सामाजिक बदलाव की घंटी है।

कुछ लोग इसे ओटीटी के बड़े पैसे का कमाल कह सकते हैं। कुछ लोग इसे बदलते वक्त की मांग कह सकते हैं। मगर सच ये है कि लस्ट स्टोरीज जैसी कहानियां बरसों से मैगजीन्स की कहानियों में, पॉकेट बुक्स में, नुक्कड़ पर दोस्ती की बतकही में, कमरे के अंदर सहेलियों की हंसी में और सबसे ज़्यादा ‘मस्तराम’ की उत्तेजक कहानियों में कही जाती रही है।

यह भी पढ़ें- OTT New Release: इस हफ्ते मिलेगा सस्पेंस और थ्रिल का डबल डोज, रिलीज होंगी ये सीरीज

नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज 2

आशी दुआ और रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन बैनर तले 2018 में करण जौहर, जोया अख़्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने लस्ट स्टोरी बनाई तब से अब तक कम से कम ओटीटी के खेल में बहुत कुछ बदल गया है। अब 2023 में नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज 2 की अनाउंसमेंट हुई। इससे सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि काजोल, मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया और नीना गुप्ता जैसे नामचीन एक्टर इस इरोटिक ओटीटी फिल्म का हिस्सा बनने को तैयार कैसे हो गए? आर.बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष और अमित रविंद्रनाथ शर्मा जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स की पोटली में ऐसा कुछ तो होगा कि इतने बड़े स्टार्स ने इसके लिए हां कह दी होगी।

दादी ने रखी अनोखी शर्त

एंथॉलॉजी, यानि संकलन जो सिलसिला बॉम्बे टॉकीज के साथ शुरु हुआ कि एक फिल्म की लंबाई में अलग-अलग डायरेक्टर्स एक ही थीम पर बनी अपनी छोटी-छोटी कहानियों को इकट्ठा लेकर आएं। लस्ट स्टोरीज 2 भी ऐसी ही एंथॉलॉजी है और ये कहानी शुरु होती है आर. बाल्की की कहानी– ‘मेड फॉर इच अदर’ के साथ, जहां एक परिवार में लड़की की दादी, शादी होने के पहले उनके पहले सेक्स होने की अनोखी शर्त रख देती है।

मजाक-मजाक में उठाया बड़ा सवाल

मृणाल ठाकुर और अंगद बेदी के किरदारों के सामने दादी बनी नीना गुप्ता की ये शर्त, अतरंगी और सामाजिक ढांचे के मुताबिक भले ही ना लगे, लेकिन डायरेक्टर आर. बाल्की ने बड़ी खूबी से बिना किसी वल्गैरिटी का सहारा लिए और मज़ाक-मज़ाक में ‘फिज़ीकल कंपैटिबिलिटी का एक बड़ा सवाल उठा देते हैं। ‘माउंट फूजी’ जैसे टर्म का इस्तेमाल करके वो लॉफ्टर के नीचे से बिना बोल्ड हुए बहुत सीधे-सादे तरीके से अपनी बात कह देते हैं। आप शादी से पहले सेक्स वाले उनके लॉजिक से सहमत हों या ना हों, लेकिन इस फिजिकल कंपैटिबिलिटी की बात को इन्गोर नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें- Blind Teaser Out: 4 साल बाद सीरियल किलर की तलाश में निकली सोनम कपूर, ‘ब्लाइंड’ का टीजर आउट

मल्टीनेशनल कंपनी की बॉस ने बनाई अपनी आदत

इस सीरीज की दूसरी फिल्म ‘दि मिरर’, जिसे कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्ट किया है वो आपको लॉफ्टर से उठाकर झटके की सख़्त जमानी पर पटक देती है। जहां एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली बॉस जब माइग्रेन के चलते घर जल्दी लौटती है, तो अपने बिस्तर पर घर में काम करने वाली मेड को किसी मर्द के साथ देख शोर नहीं मचाती, बल्कि उन्हें छिप-छिपकर देखना अपनी आदत बना लेती है।

दो औरतों के बीच एक अनकहा समझौता

बस्ती में रहने वाली मेड अपने पति के साथ… ऐसी वाले कमरे में अपना सुख तलाशती है और उन्हें इस हालात में देखकर घर की मालकिन अपना सुख शीशे में एक दूसरे को देखकर, समाज के दो अलग-अलग वर्गों की दो औरतों के बीच एक अनकहा समझौता होता है। जिसमें शर्म है, झिझक है, एक-दूसरे के उपर लगने वाले लांछन है, लेकिन फिर स्वीकार करने वाली ख़ामोशी है। तिलोत्तमा शर्मा और अम्रुता सुभाष की शानदार परफॉरमें से सजी ‘द मिरर, लस्ट स्टोरी-2 का ‘माउंट फूजी’ है।

ऐसे होता है एक्सीडेंट 

इस एंथॉलॉजी की तीसरी कहानी डायरेक्टर सुजॉय घोष की ‘सेक्स विद एक्स’ है और सुजॉय के पुरानी कहानियों के ढर्रे ये भी एक थ्रिलर स्टोरी है। जिसमें एक विटेंज गाड़ी में सवार सीईओ, अपनी गर्लफ्रैंड के साथ गुड टाइम बिताने के लिए बेचैन है, वो कार में ही वीडियो कॉल पर उस गर्लफ्रैंड के साथ सेक्स चैट कर रहा है। कॉल होल्ड करके बोर्ड मीटिंग की डिस्कशन कर रहा है। बीवी और बेटे साथ बातें कर रहा है… और इन सबके बीच एक्सीडेंट कर बैठता है। एक अनजानी जगह पर कार को ठीक करवाने के लिए वो जहां पहुंचता हैं, वहां उसकी मुलाकात 10 साल पहले गायब हुई अपनी बीवी से हो जाती है।

बरसों बाद मिली बीवी

पुराने गाने से जुड़े कनेक्शन और बरसों बाद मिली बीवी से मिलने के बाद उसके दिमाग में पहला ख़्याल आता है- सेक्स…। फिर ऐसा ट्विस्ट, जिसके बारे में आपको पहले से ही अंदाज़ा होता है। नकली से लोकेशन पर सुजॉय की ये कहानी लस्ट स्टोरी-2 की सबसे कमज़ोर कड़ी है। बैडमैन बनने पर उतारू विजय वर्मा और बोल्डनेस की राह पर चल पड़ी तमन्ना के ऑफ़ स्क्रीन रोमांस के किसी भी इस ऑन स्क्रीन स्टोरी को गिरने से नहीं बचा पाते।

देवयानी बनीं काजोल

इस एंथॉलॉजी की चौथी और आख़िरी कहानी अमित शर्मा की ‘तिलचट्टा’ है, जहां कोठे से 100 साल पुराने महल में रानी बनकर आई देवयानी बनीं काजोल हैं। रियासत लुट जाने के बाद भी राजशाही के गुमान में खोया सुरज सिंह है, जिसे कुमुद शर्मा निभा रहे हैं। सूरज सिंह दिन भर पैसे लुटाकर टेंडर पाने के सपने बुनता है, कलेक्टर की मां के अपनी हवेली में गोबर उठाने की कहानियां कहता है। गांव और हवेली में काम करने वाली औरतों को अपनी हवस का शिकार बनाता है और रात के अंधेरे में नशे में धुत्त अपनी बीवी पर टूट पड़ता है।

लस्ट स्टोरी-2 को 3 स्टार

इस हवेली से दूर अपने बेटे को इंग्लैंड ले जाने का सपना देवयानी बुनती है और साथ में सूरज सिंह से बदला लेने की साजिश भी करती है। मगर ‘तिलचट्टा’ इतनी आसानी से नहीं मरता वो दराज़ों के सुराखों में घुसने में माहिर होता है। बदले के रंग में रंगी लस्ट स्टोरी की इस आख़िरी में काजोल और कुमुद शर्मा की शानदारी अदाकारी ही इकलौती यूएसपी है। लस्ट स्टोरी का ये दूसरा वर्ज़न इस बार आपको चौंकाता नहीं है बस अपने अलग-अलग चार रंग दिखाता है, जिसे आप शौक से देखेंगे तो सही लेकिन उस पर बात नहीं करेंगे। लस्ट स्टोरी-2 को 3 स्टार।

First published on: Jun 29, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.