TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2 घंटे 44 मिनट की एक्शन ड्रामा मूवी, जो थिएटर्स में रही फुस्स; अब Netflix पर आते ही बनी नंबर 1

Netflix Number 1 Trending Movie in India: साउथ की सबसे चर्चित मूवीज में से एक एक्शन ड्रामा मूवी जहां थिएटर्स में फुस्स साबित हुई। वहीं मूवी ओटीटी पर दस्तक देते ही भारत में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। आइए इस मूवी के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

Photo Credit- Instagram

Netflix Number 1 Trending Movie in India: साउथ की विवादित एक्शन ड्रामा मूवी नेटफ्लिक्स पर आते ही पहले नंबर पर छा गई है। जहां थिएटर्स में इस मूवी ने ऑडियंस को काफी निराश किया है वहीं अब ओटीटी की दुनिया में आते ही ये नंबर वन बन गई है। बता दें ये मूवी थिएटर में रिलीज से पहले भी काफी विवादों में छाई रही थी। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किस मूवी की बात कर रहे हैं तो आपको बताते दें ये कमल हासन की लेटेस्ट मूवी ‘ठग लाइफ’ ही है जो थिएटर में नाकामयाब होने के बाद ओटीटी की दुनिया में छा गई है। आइए आपको मूवी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Ammy Virk की एक्ट्रेस Tania? जिनके पिता पर चली गोलियां, सोशल मीडिया पर दी अपडेट

रिलीज से पहले विवादों में छाई मूवी

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ रिलीज से पहले ही काफी विवादों में छाई रही थी। यहां तक की कर्नाटक में तो इस मूवी को रिलीज भी नहीं किया गया था। दरअसल मूवी की रिलीज से पहले एक प्रमोशनल इवेंट में कमल हासन ने विवादित टिप्पणी दे दी थी जिससे मूवी विवादों में आ गई थी। साउथ सुपरस्टार ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है। जिससे कन्नड़ बोलने वाले लोग कमल हासन से नाराज हो गए थे।

बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स

2 घंटे 44 मिनट की इस मूवी को पिछले महीने 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 200 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 85.5 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया। मूवी से पहले जो विवाद हुआ उसका असर मूवी पर भी पड़ा। थिएटर में ऑडियंस को निराश करने के बाद इस मूवी को महज एक महीने के भीतर ही ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया।

ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

कमल हासन की ये ड्रामा मूवी थिएटर के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की गई। वहीं यहां आते ही ये मूवी पहले नंबर पर भारत में ट्रेंड कर रही है। अब ये उन मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है जो थिएटर्स में तो फ्लॉप साबित हुईं लेकिन ओटीटी पर आते ही छा गईं। मूवी की कास्ट की बात करें तो कमल हासन के साथ-साथ मूवी में त्रिशा कृष्णन भी लीड रोल में नजर आई हैं। वहीं मूवी में त्रिशा और कमल हासन के बोल्ड सीन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।

यह भी पढ़ें: Bipasha Basu के इनकार के बाद भी रिवील हुई बेबी की तस्वीर, देखें कितनी बड़ी हो गई है देवी?

First published on: Jul 05, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.