---विज्ञापन---

Valentine Week में मिलेगा रोमांस-कॉमेडी का डोज, OTT पर रिलीज हो रही Ravi Mohan की लेटेस्ट मूवी

Kadhalikka Neramillai OTT Release: इस बार वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए और स्पेशल होने जा रहा है। रवि कुमार की लेटेस्ट रोमांटिक कॉमेडी मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं इसे कहां और कब देखें?

Kadhalikka Neramillai OTT Release: वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। इस प्यार भरे वीक को और खास मनाने के लिए तमिल सुपरस्टार रवि मोहन की रोमांटिक-कॉमेडी मूवी ‘कधलीका नेरामिलई’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। सिनेमाघरों में देखने के बाद अब दर्शक इस मूवी को घर बैठकर फैमिली के साथ देख सकेंगे। वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हो रही ये मूवी सभी लव बर्ड्स के लिए स्पेशल गिफ्ट है। आइए आपको बताते हैं आप इस मूवी को कब और कहां देख सकेंगे?

यह भी पढ़ें: Salman-Amitabh से भी रईस ये साउथ स्टार, चिरंजीवी को भी किया फेल; Net Worth उड़ा देगी होश

कहां और कब होगी स्ट्रीम?

रवि मोहन की इस रोमांटिक मूवी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ऐलान किया है। इसे 11 फरवरी को स्ट्रीम किया जा रहा है। वहीं आप इस मूवी को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी देख सकते हैं।

सिनेमाघरों में हुई फ्लॉप

फिल्म को हाल ही में 14 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। वहीं थिएटर्स में मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी औंधे मुंह जाकर गिरी। सिनेमाघरों में फेल होने के बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया। अब आप इसे वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे यानी 11 फरवरी को अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

लीड रोल में नित्या और रवि

इस रोमांटिक-कॉमेडी मूवी में रवि मोहन के साथ-साथ नित्या मेनन भी लीड रोल में हैं। वहीं इसे किरुथिगा उदयनिधि ने डायरेक्ट किया है। नित्या और रवि की ये मूवी अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी ‘द स्विच’ पर बेस्ड है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद ये मूवी ओटीटी पर क्या कमाल दिखाती है।

यह भी पढ़ें: Badass Ravi Kumar Review: 80’s का मैजिक और क्रिंज डायलॉगबाजी, Himesh Reshammiya की नई मूवी कैसी?

First published on: Feb 07, 2025 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.