Criminal Justice 4: जियो हॉटस्टार का ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के सभी 8 एपिसोड्स को रिलीज कर दिया गया है। वहीं माधव मिश्रा इस सीजन में भी अपनी चालाकी से कोर्ट में केस लड़ते नजर आए। शो में इस बार फैमिली मैटर दिखाया गया। जहां शो में दिखाई नागपाल फैमिली की बेटी की केयर टेकर का मर्डर हो जाता है और इसका इल्जाम घर के मालिक राज नागपाल पर आता है। इसके साथ ही राज की पत्नी अंजू भी इस केस में इंवॉल्व होती हैं। पूरी कहानी मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। आज हम आपको शो के उन 5 किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फैंस के फेवरेट बन गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: ‘मैं जीत गया…’, The Traitors हारने के बाद Purav Jha का पोस्ट वायरल; रोते हुए फोटोज की शेयर
माधव मिश्रा
लिस्ट में जो सबसे पहला नाम है वो एडवोकेट ‘माधव मिश्रा’ का ही है। पंकज त्रिपाठी ने इस किरदार को बखूबी निभाया है। पहले सीजन से ये सीरीज ‘माधव मिश्रा’ के नाम ही है। हर सीजन नए-नए केस को ‘माधव मिश्रा’ अपनी सूझ-बूझ से सॉल्व करते दिखाई देते हैं। ये किरदार फैंस का फेवरेट बना हुआ है। वहीं पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने इस किरदार में चार चांद लगा दिए हैं।
राज नागपाल
चौथे सीजन में राज नागपाल का किरदार निभाने वाले मोहम्मद जीशान अय्यूब को भी फैंस ने काफी पसंद किया है। इस किरदार को जीशान ने बहुत अच्छे से निभाया है। साथ ही सीरीज में वो ही प्राइम सस्पेक्ट होते हैं और माधव मिश्रा उनको बचाते नजर आते हैं। इस सीजन का ये किरदार भी फैंस को काफी पसंद आया।
लेखा अगस्त्य
लेखा अगस्त्य का किरदार श्वेता बासु ने निभाया है। जिन्होंने सीरीज में माधव मिश्रा की फैलो एडवोकेट का रोल प्ले किया है। उनके किरदार को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। श्वेता जब लेखा अगस्त्य बन कोर्ट में माधव मिश्रा के साथ बहसबाजी करती दिखाई देती हैं वो वाकई काबिल ए तारीफ है।
शिवानी माथुर
इस सीजन में एक और नया किरदार जुड़ा है, जो हैं शिवानी माथुर और इस किरदार को बरखा सिंह ने निभाया है। शो में वो माधव मिश्रा की टीम में एडवोकेट के तौर पर काम करती नजर आती हैं। बरखा सिंह भी सीरीज में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं।
अंजू नागपाल
माधव मिश्रा के बाद जिसने ऑडियंस को सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है वो हैं अंजू नागपाल का किरदार निभाने वालीं सुरवीन चावला। सुरवीन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वहीं उन्होंने अंजू नागपाल बनकर सीरीज की पूरी कहानी ही बदल कर रख दी। यहां तक की लास्ट में माधव मिश्रा ये कहते नजर आते हैं कि वो पहली बार किसी से हारे हैं और वो अंजू नागपाल ही हैं।
यह भी पढ़ें: Sardaar ji 3 विवाद के बीच बॉर्डर 2 में दिलजीत की एंट्री तय, FWICE ने हटाया एक्टर पर लगा बैन