सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ‘ज्वैल थीफ’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। मूवी की कहानी पूरी चोरी की घटना पर आधारित है। वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस मूवी की तरह ही ‘मनी हाइस्ट’ सीरीज भी मौजूद है। सीरीज और मूवी का भले ही प्लॉट सेम हो लेकिन इसमें 5 बड़े अंतर हैं। मूवी में सैफ अली खान चोरी की पूरी प्लानिंग में लगे हैं तो वहीं सीरीज में प्रोफेसर सर्जियो मार्क्विना चोरी कराने के मास्टरमाइंड होते हैं। अगर प्रोफेसर और सैफ के किरदार को आंका जाए तो सैफ प्रोफेसर सर्जियो को मात देने में पूरी तरह नाकामयाब रहे। आइए आज हम आपको सीरीज और मूवी के 5 बड़े अंतर बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर ये अंतर कौन-कौन से हैं?
यह भी पढ़ें: ‘मैं बेकार इंसान…’, आमिर खान की लाडली आइरा ने आखिर क्यों कही ये बात? इंटरव्यू में छलका दर्द
कहानी
‘मनी हाइस्ट’ की कहानी की बात करें तो इसमें स्पेन के रॉयल मिंट और बैंक ऑफ स्पेन को लूटने की घटना को दिखाया गया है। जिसमें पूरा ग्रुप शामिल होता है और उनके मास्टरमाइंड होते हैं प्रोफेसर सर्जियो। वहीं दूसरी ओर ‘ज्वैल थीफ’ में देखा जाए तो ये ज्वेल चोरी की घटनाओं की मिस्ट्री है। इसमें सैफ अली खान डायमंड चुराते हैं जिनका साथ जयदीप अहलावत भी देते हैं। हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ भी हो जाते हैं।
किरदारों की इनसाइड स्टोरी
‘मनी हाइस्ट’ सीरीज में सभी किरदारों की इनसाइड स्टोरी बखूबी दिखाई गई है। इनमें डीप बैकस्टोरी से लेकर इमोशनल ग्रोथ तक शामिल है। वहीं ‘ज्वैल थीफ’ के किरदारों को सिंपल रखा गया है। इसमें सिर्फ सैफ अली खान की इनसाइड स्टोरी पर ही फोकस किया गया है।
थीम
सीरीज की थीम की बात करें तो इसमें ड्रामा और थ्रिलर के साथ-साथ पॉलिटिकल सबटेक्स्ट भी जोड़ा गया है, जो सीरीज को काफी इंटरेस्टिंग बनाता है। वहीं दूसरी ओर सैफ की मूवी में सिर्फ मिस्ट्री, ग्लैमर और हल्का-फुल्का रोमांस देखने को मिला है।
एक्शन और प्लानिंग
‘मनी हाइस्ट’ में चोरी की प्लानिंग बेहद डिटेल्ड, लॉजिक-बेस्ड और लंबे समय तक चलती है, जो सीरीज में जान डाल देती है। वहीं दूसरी ओर सैफ की मूवी में उनकी प्लानिंग क्लासिक टाइप की होती है, जिसमें इंटेलिजेंस के साथ एक-एक मोड़ आता है। साथ ही इसकी प्लानिंग को जल्दबाजी में दिखाकर खत्म कर दिया गया।
क्लाइमैक्स
‘मनी हाइस्ट’ अपने क्लाइमैक्स में एक मैसेज देती है। इसमें सत्ता, आजादी और सिस्टम के खिलाफ रेबेलियन का मैसेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सैफ की मूवी सिर्फ क्राइम और जस्टिस के बीच ही चेज करती है। साथ ही इसके अंत में किसी भी तरीके का मैसेज देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: ‘महाराज’ से Jewel Thief तक, OTT पर जयदीप के 5 विलेन किरदार; सब एक से बढ़कर एक