Netflix Top 5 Thriller Series: अगर आप भी थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ थ्रिलर सीरीज लेकर आए हैं। इन्हें देखकर आपकी बोरियत खत्म हो जाएगी। वहीं ये सीरीज आपको एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। इस लिस्ट में डब्बा कार्टेल से लेकर ब्लैक वारंट तक शामिल हैं। इन सभी सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर अपने घर बैठे देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में और कौन-कौन सी सीरीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: पहली फिल्म में रिजेक्ट, पर 1200 करोड़ के मालिक, जीता नेशनल अवार्ड, पहचाना कौन?
Dabba Cartel
शबाना आजमी स्टारर ये वेब सीरीज फ्री टाइम में देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे पांच महिलाएं खाने के डब्बों में ड्रग्स का बिजनेस करती हैं। कास्ट की बात करें तो शबाना आजमी के साथ-साथ इसमें शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, ज्योतिका और निमिषा सजयान लीड रोल में हैं।
Kohrra
बरुण सोबती की ये सीरीज भी थ्रिलर है। अगर आप बोर हो रहे हैं तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है। इस सीरीज में बरुण के साथ-साथ हरलीन सेठी, राचेल शेली और आनंद प्रिया मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
Trial By Free
अभय देओल की ये थ्रिलर सीरीज भी देखने के लिए परफेक्ट है। इसे प्रशांत नायर ने डायरेक्ट किया है। कास्ट की बात करें तो अभय देओल के साथ-साथ आशीष विद्यार्थी, अनुपम खेर, राजश्री देशपांडे, राजेश तैलंग, रत्ना पाठक शाह, शिल्पा शुक्ला और शार्दुल भारद्वाज मुख्य रोल में हैं।
You
ये थ्रिलर सीरीज भी काफी इंटरेस्टिंग है। इसमें पेन बैडगली और एलिजाबेथ लेल लीड रोल में नजर आए थे। वहीं ये सीरीज काफी बेहतरीन है। वहीं पेन और एलिजाबेथ के साथ-साथ लुका पडोवन, जैक चेरी और शे मिशेल भी मुख्य रोल में थे।
Black Warrant
विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी ये ड्रामा थ्रिलर सीरीज भी ट्रेंड कर रही है। वहीं कास्ट की बात करें तो जहान कपूर, राहुल भट, परमवीर सिंह चीमा और अनुराग ठाकुर लीड रोल में थे।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में गौरव-निक्की के बीच फिर तू-तू-मैं-मैं, जानें क्यों छिड़ी महाभारत?