Nikki Tamboli Vs Gaurav Khanna in Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में सेलेब्स किचन में तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। अपनी कुकिंग स्किल्स से जजेस को भी इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। वहीं शो अपने फिनाले की ओर भी बढ़ चुका है। शो को टॉप 5 फाइनलिस्ट्स भी मिल चुके हैं। वहीं शो में अक्सर निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच झगड़ा देखने को मिलता रहा है। एक बार फिर दोनों के बीच कलेश देखने को मिला। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Gold की तस्करी में फंसी मशहूर एक्ट्रेस, बैंगलोर पुलिस ने किया अरेस्ट; करीब 15 किलो सोना बरामद
दो टीम में बंटे कंटेस्टेंट्स
शो के लेटेस्ट एपिसोड में टीम चैलेंज टास्क देखने को मिला। इसमें कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया। गौरव खन्ना और अर्चना गौतम को दोनों टीमों का कैप्टन बनाया गया। जहां अर्चना की टीम में उषा नाडकर्णी, फैसू और राजीव थे। तो वहीं दूसरी ओर गौरव की टीम में निक्की, तेजस्वी और कबिता थे।
Tomorrow …#Tejran #TejasswiPrakash #celebritymasterchef pic.twitter.com/4SVIIOOs0a
— sneha (@itsmesnehal_28) March 4, 2025
निक्की ने गौरव पर लगाए आरोप
दोनों टीमों को अपनी डिश में नारियल मिलाना था। वहीं इन्हें एक वेलकम ड्रिंक, एक ऐपेटाइज़र, एक मेन कोर्स और एक मिठाई बनानी थी। इस चैलेंज में अर्चना की टीम विनर रही। वहीं गौरव की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस पर निक्की ने गौरव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने टीम के लिए कुछ नहीं किया और उसी वजह से अर्चना की टीम जीत गई और हम हार गए।
क्या बोले गौरव?
मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें जज फराह खान बोलती नजर आ रही हैं कि निक्की का कहना है कि गौरव ने टीम के लिए कुछ नहीं किया। इस पर निक्की कहती हैं कि ये तो सच ही है। इस पर गौरव ने कहा कि कबिता ने निक्की की पनीर डिश में मदद की और सभी टीम मेंबर्स ने एक दूसरे की मदद की है। हमने एक टीम की तरह खेला है। वहीं ग्रैंड फिनाले की बात करें तो इसकी शूटिंग हाल ही में की गई। साथ ही टॉप 5 के कंटेस्टेंट्स भी रिवील हो चुके हैं। इनमें तेजस्वी, निक्की, राजीव, गौरव और फैजू के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Farhan Azmi कौन? जिस पर गोवा पुलिस ने लगाए आरोप, सलमान खान की एक्ट्रेस के हैं अजीज