Netflix unveils trailer for Taskaree The Smuggler’s Web: बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी अपनी नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने को तैयार हैं. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा हैं. इस सीरीज में आपको जबरदस्त कहानी, कास्ट और सस्पेंस देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर में इमरान हाशमी अपनी एक टीम के साथ सोने की तस्करी रोकने के लिए एक खुफिया मिशन पर काम करते हैं.
इमरान हाशमी करेंगे ‘सोने की तस्करी’ का अंत
इमरान हाशमी की इस सीरीज के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि इमरान हाशमी एक कस्टम ऑफिसर हैं, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बाकि ऑफिसर देश में तस्करी रोकना चाहते हैं इसलिए वह उन अधिकारियों की तलाश करते हैं जो ईमानदार हैं. ऐसे में इमरान हाशमी समेत तीन कस्टम ऑफिसर्स का सस्पेंशन रोका जाता है. ऐसे में इमरान हाशमी सहित कुछ लोगों को लेकर एक टीम बनाई जाती है, जो विलेन के रूप में नजर आए शरद केलकर को सोने की तस्करी से रोकते हैं. पूरे सस्पेंस और थ्रिल और एक्शन से भरा हुआ है. यानी आने वाले दिन नेटफ्लिक्स पर कुछ मजेदार देखने को मिलने वाला है.
14 जनवरी को होगी रिलीज
ट्रेलर में इमरान हाशमी ने जबरदस्त रोल में दिख रहे हैं. पूरे ट्रेलर में उनका तेज तेवर साफ दिखाई दे रहा हैं. इसमें उनके साथ अमृता खानविलकर भी शामिल हैं. वहीं शरद केलकर विलेन के रूप में जमे हैं. सीरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने जारी किया है. आप इसे 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. स्टारकास्ट की बात करें तो इमरान हाशमी के अलावा इस सीरीज में शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज लीड रोल नजर आ रहे हैं.