Border 2 Box Office Collection Day 5: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने केवल 4 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म अच्छी बढ़त मिली और जल्द ही ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.
कहां तक पहुंची ‘बॉर्डर 2’ की कमाई?
बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले चार दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और अनुमानित 177 करोड़ की शानदार नेट कमाई की. अब बात करें इसके पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने 5वें दिन 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 196.50 करोड़ हो गया है.
पांचों दिन हुई शानदार कमाई
Sacnilk के मुताबिक पहले दिन बॉर्डर 2 ने 30 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन 54.5 करोड़ और चौथे दिन 59 करोड़ कमाए. 5वें दिन तक की कमाई देखें तो फिल्म 200 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है.
बॉर्डर 2
बात करें फिल्म की तो अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनीं ‘बॉर्डर 2’ एक वॉर ड्रामा फिल्म है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह सपोर्टिंग रोल में शामिल हैं.