Bigg Boss OTT 4 Cancelled: डिजिटल दुनिया का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ अब इतिहास बनने जा रहा है. साल 2021 में शुरू हुए इस सफर पर मेकर्स ने हमेशा के लिए ताला लगाने का मन बना लिया है. हालिया रिपोर्ट्स और शो के क्रिएटर ऋषि नेगी के बयानों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ नहीं आएगा. जहां एक तरफ फैंस इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे. वहीं मेकर्स ने बिजनेस और दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस डिजिटल स्पिन-ऑफ को खत्म करने का फैसला किया है. अब से हिंदी में सिर्फ एक ही ‘बिग बॉस’ होगा, जो टीवी और ओटीटी दोनों पर एक साथ धमाका करेगा.
‘बिग बॉस ओटीटी’ क्यों हो रहा बंद?
शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने ओटीटी पर इस शो को बंद करने का कारण बताते हुए कहा, “हम पिछले साल हिंदी वर्जन के साथ डिजिटल गए. शो पहले जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ, फिर टीवी पर आया. मुझे लगता है हमें इसी साइकिल को फॉलो करना होगा. दूसरी भाषाओं में हम सिमुलकास्ट करते हैं. मुझे लगता है OTT और टीवी पर बहुत बड़ा मार्केट है. ऑडियंस अलग-अलग है. उन्हें टीवी पर शो देखना पसंद है. मेरी मां तो बिग बॉस सिर्फ टीवी पर ही देखती हैं. शो को अपॉइंटमेंट टाइम पर देखने वाले बहुत लोग हैं. इससे हमें अलग-अलग तरह की ऑडियंस मिलती है.”
बिग बॉस बांग्ला ला रहे मेकर्स
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते प्रोडक्शन कंपनी Banijay Asia के दीपक धर ने बिग बॉस के भोजपुरी और पंजाबी वर्जन को लाने का ऐलान किया था. वहीं मेकर्स ने इस साल बंगाली वर्जन लाने के बारे में भी जानकारी दी है. ऋषि नेगी ने कहा, “अभी हम हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मराठी में बिग बॉस चला रहे हैं. इस साल शो को एक्सपैंड किया जा रहा है. हम बिग बॉस बांग्ला ला रहे हैं. हमारे मकसद माइक्रो मार्केट्स तक पहुंचने का है. हम फुटप्रिंट बढ़ाना चाहते हैं. इससे शो को अच्छे व्यूज मिलेंगे.”
क्षेत्रीय भाषाओं पर ध्यान
हिंदी ओटीटी को बंद कर मेकर्स अब क्षेत्रीय भाषाओं (जैसे बंगाली, पंजाबी और भोजपुरी) के बिग बॉस पर फोकस कर रहे हैं. वे नए मार्केट्स तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हिंदी ओटीटी का बंद होना जरूरी समझा गया.
तीन सीजन का सफर रहा यादगार
‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीन सफल सीजन रहे. पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया (विजेता दिव्या अग्रवाल), दूसरे को सलमान खान ने (विजेता एल्विश यादव) और तीसरे को अनिल कपूर ने (विजेता सना मकबूल). अब इस सफर को यहीं खत्म कर मुख्य सीजन 20 की तैयारी शुरू कर दी गई है.