Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में शुरू हुईं लड़ाइयां, रणवीर शौरी भिड़े लवकेश से तो सना भिड़ गई केतन से!

Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनके आने की कोई खबर नहीं थी। वे एक सरप्राइज पैकेज थे, लेकिन अब वे अपने असली रंग में आ गए हैं। चलिए जानें, बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले दिन रणवीर शौरी किस तरह से घरवालों के साथ पेश आए।

https://e24bollywood.com/entertainment/why-was-the-release-of-pushpa-2-postponed-is-fahadh-faasil-responsible-for-this/434471/
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस OTT 3 जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुका है। अनिल कपूर की मेजबानी में 21 जून को शुरू हुए बिग बॉस के घर में पहले ही दिन कई लड़ाइयां देखने को मिली। इनमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी-लवकेश कटारिया से, सना मकबूल- साई केतन राव से और शिवानी कुमारी – रणवीर शौरी से सभी एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आए। चलिए जानें, क्यों हुई इनकी लड़ाइयां?

आपा खो बैठे रणवीर शौरी

रणवीर शौरी बिग बॉस के घर में उस समय लवकेश कटारिया पर भड़क उठे, जब वे आराम से सोफे पर बैठे हुए थे और घर के अन्य सदस्यों के साथ चिट-चैट कर रहे थे। इसी दौरान लवकेश कटारिया भी आकर बैठ गए और जहां रणवीर शौरी अपने सोफे पैर पर रखकर बैठे थे, उन्हीं की बगल में लापरवाही से लवकेश भी बैठ गए तो रणवीर को गुस्सा आ गया। वे गुस्से में लवकेश को पैर हटाने के लिए कहने लगे। इस बात पर लवकेश चिढ़ गए और दोनों में बहस होने लगी। फिर घरवालों ने इन दोनों के बीच लड़ाई को शांत किया और सिचुएशन को कंट्रोल किया। रणवीर शौरी ये भी कहते नजर आए कि अगर दुश्मन नहीं है तो तू मेरा दोस्त भी नहीं है।

खाने पर हुई लड़ाई

साई केतन राव और सना मकबूल के बीच भी खाने को लेकर संघर्ष देखा गया। रणवीर ने जब चंद्रिका और पायल को घर में फूड को बराबरी से ना बांटने का आरोप लगाया तो इससे घर के सदस्यों में गरमा गरम बहस छिड़ गई और राशन की कमी को लेकर सब आपस में एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने लगे। वहीं जब सना ने साई के लिए खाना बनाने से मना कर दिया तो भी टकराव बढ़ गया। इससे साई केतन ने भी उलटकर जवाब दिया कि मुझे आपके ना तो अंडे चाहिए ना ही आपका खाना, मुझे आपकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, आप बिग बॉस नहीं है, अपनी एक्टिंग को बाहर के लिए बचा कर रखें, हर चीज में विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो। इन दोनों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया तो घरवालों ने बीच-बचाव किया। बाद में दीपक चौरसिया ने जब साई से बात की तो वे रो पड़े।

बेड को लेकर हुआ झगड़ा

रणबीर शौरी और शिवानी कुमारी के बीच में बेड को लेकर झगड़ा हो गया। रणबीर शौरी ने एक बेड पर अपने कोट को रखकर कहा, यह बेड उनका है तो शिवानी कुमारी ने भी उसी बेड पर अपना कब्जा जमाने की बात कही, साथ ये भी कहा कि ये बेड तो मैं ही लेकर रहूंगी। शिवानी ने ये भी कहा कि मैं कानपुर से हूं और इसी बात पर रणवीर का पारा चढ़ गया और वो बोले तो क्या मैं डरता हूं। बेड को लेकर दोनों में घमासान युद्ध हो गया।

रणवीर शौरी पूरी प्लानिंग के साथ हर कंटेस्टेंट से अलग-अलग मसलों पर लड़ते दिखाई दे रहे हैं। लगता है, लड़ना ही उनकी स्ट्रेटजी है। कभी वे बेड पर तो कभी सोफे पर पैर रखने पर लड़ रहे हैं तो कभी फूड को लेकर घर के मेंबर्स में आग लगाते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों ‘Pushpa 2’ की रिलीज टली, कहीं फहाद फासिल तो जिम्मेदार नहीं? 

First published on: Jun 22, 2024 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.