Bigg Boss 19 Latest Updates: बॉलीवुड स्टार सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन शो से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं। कभी कंटेस्टेंट्स के नाम तो कभी शो की होस्टिंग से जुड़े ताजा अपडेट्स आ रहे हैं। शो में इस बार बिग बॉस तेलुगु फेम एक्टर भी एंट्री करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तेलुगु स्टार को मेकर्स ने अप्रोच किया है। वहीं ये सितारा कोई और नहीं बल्कि श्रीराम चंद्रा हैं। चंद्रा हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये कौन हैं?
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग लॉर्ड्स पहुंची Kriti Sanon, ये सेलेब्स भी आए नजर; फोटोज वायरल
मेकर्स ने किया अप्रोच
डेली जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस तेलुगु के पांचवें सीजन में दिखने वाले श्रीराम चंद्रा बिग बॉस 19 में भी अपनी जगह बनाने वाले हैं। शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में चंद्रा का नाम भी शामिल है। फैंस की अपील को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने चंद्रा से इस शो में आने के लिए कॉन्टेक्ट किया है। हालांकि एक्टर और सिंगर चंद्रा ने अभी तक इस बात पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। जब से शो के लिए उनका नाम सामने आया है सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
तेलुगु बिग बॉस में जीता था फैंस का दिल
बिग बॉस तेलुगु के पांचवें सीजन में श्रीराम चंद्रा पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया था। वहीं उनके फैंस उन्हें जमीन से जुड़े व्यक्ति के रूप में देखते हैं। अपनी सूझ-बूझ और गेमिंग स्ट्रेटजी के चलते उन्होंने तेलुगु रियलिटी शो में ऑडियंस के दिल में एक अलग जगह बनाई थी। वहीं वो इस शो में फाइनलिस्ट भी बने थे।
कौन हैं श्रीराम चंद्रा?
बता दें चंद्रा एक जाने-माने सिंगर और एक्टर हैं। उन्होंने हिंदी और तेलुगु सिनेमा में अपने काम से ऑडियंस का दिल जीता है। हिंदी मूवीज की बात करें तो चंद्रा ‘खिलाड़ी 786’, ‘रेस 3’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चंदू चैंपियन’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं। वहीं श्रीराम चंद्रा रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं। इनमें ‘झलक दिखला जा 11’ और ‘तेलुगु इंडियन आइडल 5’ शामिल है। वहीं सिंगर और एक्टर ‘तेलुगु इंडियन आइडल 5’ के विनर रह चुके हैं।
किन-किन सितारों का नाम शामिल?
सलमान खान का ये शो अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होने जा रहा है। वहीं कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं। इसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा, राज कुंद्रा, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ, यूट्यूबर गौरव तनेजा, ममता कुलकर्णी, मुनमुन दत्ता, आशीष विद्यार्थी, अपूर्व मुखीजा उर्फ द रिबेल किड, लता सबरवाल, चिंकी मिंकी और पूरव झा जैसे सितारों का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: Maalik की कमाई में गिरावट, नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का रिकॉर्ड; Aankhon Ki Gustaakhiyan का कैसा हाल?