---विज्ञापन---

Babil Khan की Logout की 5 कमियां, जिन्होंने फिल्म की कड़ी को बनाया कमजोर

बाबिल खान की लेटेस्ट मूवी 'लॉगआउट' जी-5 पर रिलीज हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी की वो 5 कमियां जिन्होंने मूवी को बोर बना दिया।

Babil Khan Logout Movie: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ‘लॉगआउट’ मूवी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ‘कला’ से डेब्यू करने वाले बाबिल अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कला में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। वहीं अब उनके फैंस लॉगआउट का भी बेसब्री से इंतार कर रहे थे, लेकिन बाबिल की ये लेटेस्ट मूवी फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसमें एक्टर ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का किरदार निभाया है। आइए आपको मूवी की उन 5 कमियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फिल्म की कड़ी को कमजोर बना दिया।

यह भी पढ़ें: The Family Man फेम एक्टर का निधन, जंगल में मिला Rohit Basfore का शव

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी युवाओं को टारगेट करती है, लेकिन इसकी स्टोरी काफी स्लो है। जो काफी बोर कर देती है। शुरुआत से ही ये काफी बोर करती है। वहीं फिल्म में जो सस्पेंस है वो भी कुछ खास नहीं है। ये सस्पेंस फिल्म की स्टोरी को और कमजोर करती है। मेकर्स ने मूवी के प्लॉट पर कुछ खास नहीं किया है।

गानों की कमी

मूवी में गानों की कमी नजर आई। इसमें एक भी गाना नजर नहीं आया, जिसने फिल्म को और ज्यादा बोरिंग कर दिया। मूवी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मूवी के गानों का बहुत बड़ा इफेक्ट होता है, जो मूवी में जीरो नजर आया। फिल्म में गाने होते तो ये थोड़ी और इंटरेस्टिंग बन सकती थी।

रसिका दुग्गल का किरदार हुआ वेस्ट

मूवी में बाबिल के साथ रसिका दुग्गल भी नजर आईं। लेकिन मूवी में उनके सिर्फ एक या दो सीन्स ही नजर आए, जो सिर्फ कुछ ही मिनट के थे। मेकर्स फिल्म में रसिका के किरदार का बेहतर यूज कर सकते थे, लेकिन कम स्क्रीनप्ले की वजह से ये हो नहीं पाया।

केवल एक किरदार पर फोकस

बाबिल ने मूवी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रत्युष दुआ का किरदार निभाया है। फिल्म की पूरी कहानी उसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। हर एक एंगल और हर एक सीन में सिर्फ बाबिल को ही दिखाया गया है, जबकि मूवी में और भी किरदारों का जिक्र होता रहता है।

कमजोर क्लाइमैक्स

किसी भी मूवी के लिए उसका क्लाइमैक्स उसकी जान होता है। लेकिन बाबिल की इस मूवी का क्लाइमैक्स काफी कमजोर लगा। ये इतना वीक था कि सिर के ऊपर से चला जाता है। वहीं क्लाइमैक्स में अधूरापन भी नजर आता है। जो मूवी की मेजर कमी में से एक है।

यह भी पढ़ें: अपूर्वा मखीजा की वापसी धमाकेदार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज

First published on: Apr 29, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.