Babil Khan Birthday: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। बाबिल की एक्टिंग में इरफान की झलक दिखती है। वहीं पिता की तरह ही वो भी एक्टिंग में माहिर हैं। बाबिल ने अपने पहली डेब्यू फिल्म ‘कला’ से साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं। वहीं आज यानी 15 मई को एक्टर अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो ओटीटी पर आते ही छा गई थीं। चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf की OTT रिलीज पर रोक, फिर सिनेमाघरों की ओर चली फिल्म; जानें पूरा मामला
कला
बाबिल ने बॉलीवुड में कला से शुरुआत की थी। ये साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। मूवी में उनके साथ तृप्ति डिमरी, स्वास्तिका मुखर्जी और अमित सियाल मुख्य भूमिका में थे। बाबिल ने स्क्रीन पर एक पल भी ये नहीं लगने दिया कि वो न्यूकमर हैं। उन्होंने बड़े ही खूबसूरती से अपने रोल को अदा किया।
फ्राइडे नाइट प्लान
साल 2023 में आई इस कॉमेडी ड्रामा में भी बाबिल को काफी पसंद किया गया था। इसमें उनके साथ अमृत जयन, मेधा राणा और जूही चावला जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य रोल में नजर आए थे। इसे वत्सल नीलकंठन ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द रेलवे मैन
नवंबर साल 2023 में रिलीज हुई इस सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। ये सीरीज भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड थी। वहीं इसमें बाबिल के साथ-साथ आर माधवन, के के मेनन और दिव्येंदु शर्मा लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लॉगआउट
इसी साल जी-5 पर रिलीज हुई इस मूवी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। ये एक डिजिटल फिल्म थी, जिसमें बाबिल ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का किरदार निभाया था। इसे अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी अभी भी जी-5 पर ट्रेंड कर रही है। इसमें बाबिल के साथ-साथ रसिका दुग्गल, गंधर्व दीवान और निमिषा नायर नजर आए।
यह भी पढ़ें: Vir Das ने Cannes 2025 के नए रूल्स की उड़ाई खिल्ली, कॉमेडियन ने मजेदार पोस्ट किया शेयर