Breathe into the shadows 2: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ (Breathe into the shadows) का दूसरा सीजन आज रिलीज हो गया है। दर्शकों की ओर इसके पहले सीजन को खूब प्यार मिला था। इसी को देखते हुए निर्माता ने ब्रीद: इनटू द शैडो 2′ को लेकर आए हैं। अब देखना यह होगा कि नए सीजन को लोग कितना पसंद करते हैं।
घर बैठे देख सकते हैं ‘Breathe into the shadows 2’
अभिषेक बच्चन की ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2’ (Breathe into the shadows 2) को आज यानी 9 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 240 से ज्यादा देशों में इसे स्ट्रीम किया गया है। ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर घर बैठे देख सकते हैं। इसमें अभिषेक बच्चन और अमित साध मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में नित्या मेनन, सैयामी खेर भी नजर आई हैं। ‘ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2’ एक दिलचस्प, सस्पेंस ड्रामा है जिसमें एक परफेक्ट थ्रिलर के सभी एलिमेंट हैं, जिसे बहुत अच्छी तरह से एक्जीक्यूट किया गया है।
Breathe into the shadows 2
ब्रीद फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक मयंक शर्मा ने आठ-एपिसोड की इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है। फिल्म के निर्माता अबुदंतिया एंटरटेनमेंट है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसने अपने परिवार को बचाने की हर संभव कोशिश की। अभिषेक बच्चन ने इसमे डबल रोल निभाया है। इस सीरीज की कहानी एक मास्टर माइंड की मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है।
और पढ़िए – Stree 2: राजकुमार राव ने ‘Stree’ के सीक्वल की पुष्टि की, कहा- जल्द होगी शूटिंग शुरू
अभिषेक बच्चन ने ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ से किया था ओटीटी डेब्यू
अभिषेक बच्चन ने साल 2018 में ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने स्प्लिट पर्सनैलिटी अविनाश और जे का किरदार निभाया था। इस सीजन में ओटीटी स्पेस के लोकप्रिय कलाकार नवीन कस्तूरिया की एंट्री हुई है। मयंक शर्मा ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है। इसके अलावा मयंक ने पिछले सीजन में एक किरदार भी निभाया था।
यहाँ पढ़िए – OTT से जुड़ी ख़बरें