---विज्ञापन---

How To Make Vegetable Masala: होटल स्टाइल सब्जी बनाने के लिए घर पर बनाएं मसाला, जानें रेसिपी

 Vegetable Masala: किसी भी सब्जी (Vegetable) में टेस्ट लाने के लिए जरूरी है की मसाला (Spice) जानदार हो। क्योंकि सब्जी का टेस्ट मसाले से ही बढ़ता है और लोग उसे दिल से खाते हैं। लेकिन कई बार हमारे मसाले इतने अच्छे नहीं होते की खाने को टेस्टी बना सकें। मार्केट में वैसे तो कई प्रकार […]

Vegetable Masala
Vegetable Masala

 Vegetable Masala: किसी भी सब्जी (Vegetable) में टेस्ट लाने के लिए जरूरी है की मसाला (Spice) जानदार हो। क्योंकि सब्जी का टेस्ट मसाले से ही बढ़ता है और लोग उसे दिल से खाते हैं। लेकिन कई बार हमारे मसाले इतने अच्छे नहीं होते की खाने को टेस्टी बना सकें। मार्केट में वैसे तो कई प्रकार के मसाले मिलते हैं लेकिन कई बार इतने फीके होते हैं की खाने का टेस्ट बढ़ाने में नाकाम हो जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप घर पर कैसे खुसबूदार मसाले को तैयार कर सकते हैं। जिससे खाने का टेस्ट भी बढ़ता है और ये मसाला बनाने में भी बहुत आसान हैं।

सब्जी मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

– दो चम्मच जीरा
– दो चम्मच साबुत धनिया
– दो चम्मच हल्दी पाउडर
– दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– दो चम्मच काली मैच
– दो चम्मच अमचूर
– चुटकी भर हींग
– आधा टुकड़ा सोंठ
– एक टुकड़ा दालचीनी
– एक चम्मच कॉर्न फ्लोर
– एक टुकड़ा जावित्री
– एक चम्मच कसूरी मेथी

यह भी पढ़ें:Benefits of Bottle Gourd Juice: चेहरे को ग्लो को बरकरार रखने के लिए पिएं लौकी का जूस, जानें इसके अन्य लाभ

सब्जी मसाला बनाने की विधि

– सब्जी मसाला बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें और उसे थोड़ा गर्म कर लें।
– अब पैन में धनिया ऑन जीरा डालकर भून लें, जब इसमें से खुशबु आने लगे तो गैस मंदी कर दें।
– इसके बाद सभी मसालों को पैन में डाल दें, और हल्की आंच पर भूने।
– जब इनमें से खुशबू आने लगे तो उन्हें एक प्लेट में निकाल कर साइड में रख दें।
– अब कसूरी मेथी को भी भून लें और उसे भी मसालों के साथ मिला दें।
– इसके बाद सभी भुने हुए मसालों को बारीक पीस लें।

यह भी पढ़ें:Dal Paratha: बच गई है घर में दाल, तो इस रेसिपी से बनाएं टेस्टी पराठे

– अब पीसे हुए मसाले में अमचूर, हींग, लाल मिर्च पाउडर, आदि को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
– आ-पका सब्जी मसाला बनकर तैयार है, अब आप इसे किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद कर दें।
– अब जब भी आप सब्जी बनाएं तो उसके जायके को बढ़ाने के लिए घर में बने सब्जी मसाले को इस्तेमाल कर सब्जी का टेस्ट बढ़ाएं।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 06, 2023 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.