Makhan Malai Recipe: लखनऊ नवाबों का शहर है, इसलिए ये शहर अपने लखनवी अंदाज के साथ-साथ वहां के खानपान के चलते भी पूरे देश में फेमस है। वैसे तो लखनऊ का नॉनवेज काफी मशहूर हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्वीट डिश के बारे में बताएंगे जिसे खाने के बाद आप इस डिश को बार-बार खाना पसंद करेंगे। हम आपके लिए लखनऊ की फेमस स्वीट डिश की मक्खन मलाई (Makhan Malai) की रेसिपी लेकर आए हैं जिसका स्वाद ठंड में कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि ये ओस की बूदों से बनती है।
और पढ़िए –Dark Chocolate Benefits: डार्क चॉकलेट खाने के हैं शौकीन, तो जानें फायदे
लखनऊ के सर्दी की स्पेशल मिठाई
नवाबों के शहर में खाने के लिए बहुत कुछ है, खाने के शौकीन लोगों के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है। लेकिन लखनऊ की मक्खन मलाई एक ऐसी स्वीट डिश है जिसे एक बार खा लिया तो उसका स्वाद कभी भुलाया नहीं जा सकता। मक्खन मलाई लखनऊ की एक बेहद खास किस्म की स्वीट डिश है। इसका स्वाद बेहद लजीज होता है। सर्दियों में मक्खन मलाइ खाने का मजा ही अलग होता। तो जानिए कैसे बनती है लखनऊ की मक्खन मलाई।
कैसे किया जाता है तैयार
मक्खन मलाई मिठाई की खास बात ये है कि इसे सर्दियों में ओस के नीचे रखा जाता है। मतलब इसे तैयार करने के लिए दूध में सबसे पहले थोड़ा-सा ताजा सफेद मक्खन मिलाया जाता है। इसे ठंडा होने के लिए रात भर खुले में 4-5 घंटे रख दिया जाता है। फिर रात में इसे अच्छे से फेटा जाता है, जब तक ये अच्छे से गाढ़ा ना हो जाए। जब इसमें से झाग इकट्ठा होने लगता है तो इसे ओस में रख दिया जाता है। ओस की नमी के चलते झाग फूल जाता है और फिर इसमें केसर, मेवा, इलायची और मिश्री मिलाई जाती है। तब जाकर लखनऊ की स्पेशल मक्खन मलाई तैयार होती है।
और पढ़िए –Banana Benefits In Winters: सर्दियों में केला खाना कितना लाभदायक? जानें यहां
आज ही घर पर बनाएं मख्खन मलाई
अगर आप भी मक्खन मलाई खाने के शौकीन हैं और आप लखनऊ नहीं जा सकते तो इस डिश को आप घर में इस वीधि के जरिए आसानी से बना सकते हैं और सर्दी में इस स्पेशल डिश का स्वाद ले सकते हैं। फिर देर किस बात की आज ही घर में बनाकर ट्राई करें।
यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें