Make Dark Circle Cream At Home: किसी भी इंसान की खूबसूरती उसके चेहरे से झलकती है, जब भी हम किसी इंसान से मिलते हैं तो सबसे पहले उसके चेहरे पर ही नजर पड़ती है। चेहरे के ग्लो (facial glow) को चमकती हुई आँखे और भी ज्यादा बढ़ा देती हैं, लेकिन जब किसी की आँखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circle Under Eyes) पड़ जाते हैं तो उसके चेहरे का ग्लो फीका पड़ जाता है। दरअसल काम का अधिक प्रेशर और नींद न पूरी होने की वजह से आँखों के नीचे डार्क सर्कल पड़ जाते हैं, जो देखने में बहुत बुरे लगते हैं। हालांकि मार्केट में डार्क सर्कल के लिए कई प्रकार की क्रीमें उपलब्ध हैं लेकिन कई बार वो कारगर साबित नहीं होती।
अगर आप भी अपनी आँखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल से परेशान हैं और कई जतन कर चुके हैं तो आज हम आपको होममेड एंटी डार्क सर्कल क्रीम के बारे में बताते हैं जो बड़े आराम से बन जाती है और बेहद कारगर भी है। ये क्रीम इतनी कारगर है कि इसका रिजल्ट आपको 1 हफ्ते में ही दिखने लगेगा।
और पढ़िए –Problem Of Belching: बार-बार आती है डकार तो ये है समाधान, जानें इसके क्या हैं कारण
क्रीम को बनाने के लिए चाहिए ये सामान
– 1 चम्मच वैसलीन
– 1 चम्मच शहद
– 1/2 चम्मच कॉफी
– 1 चम्मच बादाम का तेल
क्रीम बनाने कि विधि
यह क्रीम बनानी बहुत ही आसान है। इसके लिए आप एक एयर टाइट कंटेनर ले लें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके कंटेनर में भर लें। आपकी अंडर आई डार्क सर्कल क्रीम बनकर तैयार हो गई है।
और पढ़िए –Benefits Of Cabbage For Weight Loss: चाहते हैं वजन कम करना, तो करें पत्ता गोभी का सेवन
कैसे इस्तेमाल करें इस क्रीम को
घर में तैयार इस क्रीम को बनाना जितना आसान है उतना ही आसान इसे इस्तेमाल करना है। रोज रात को आप क्रीम को अपनी उंगलियों के टिप्स की मदद से आँखों के चारो तरफ लगा लें और हल्के से मसाज करें। उसके बाद आधा घंटा इसे लगा रहने दें और फिर उसे नार्मल पानी से धो लें। ऐसा लगातार 1 हफ्ते तक करें आपको फर्क नजर आने लगेगा।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें