How TO Remove Turmeric Stain: अक्सर हमारे कपड़ों पर हल्दी के दाग लग जाते हैं। अगर हल्के रंग के कपड़े हों तो उनपर से हल्दी के जिद्दी दाग को छुड़ाना एक बड़ा टास्क होता है। ये दाग कपड़ों के लुक को खराब कर देते हैं। ऐसे में लोग डार्क कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
घर में छोटे बच्चे हों तो उनके कपड़ों पर हल्दी के दाग लग ही जाते हैं। जो देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। आज हम आपको हल्दी के जिद्दी दागों को छुड़ाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपायों को करने से आप अपने कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इन दागों को कैसे साफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कजरारी आंखों के लिए इस तरह लगाएं काजल, हर कोई करेगा तारीफ
टूथपेस्ट (How TO Remove Turmeric Stain)
आपके कपड़ों पर हल्दी के दाग लग गए हैं तो इन्हें साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप हल्दी के दाग से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगा लें, और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी की मदद से उसे अच्छे से रगड़कर साफ कर लें।
सफेद सिरका
सफेद सिरके का इस्तेमाल खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से आप कपड़ों पर लगे हल्दी के जिद्दी दागों को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए सिरके को लिक्विड सोप के साथ मिक्स कर लें और जहां हल्दी का दाग है, वहां इसे लगाकर करीब आधे घंटे तक सूखने का इंतजार करें और फिर इसे धो लें।
यह भी पढ़ें: मीठे और लाल तरबूज की पहचान के हैं ये चार तरीके, अब नहीं बन पाएंगे बेवकूफ
नींबू (How TO Remove Turmeric Stain)
हल्के रंग के कपड़ों पर हल्दी के लगे दाग बहुत ही भद्दे लगते हैं। इन्हें साफ करने के लिए कई प्रकार के जतन करते हैं लेकिन बावजूद इसके वो साफ नहीं होते। ऐसे में नींबू के इस्तेमाल से आप इन्हें साफ कर सकते हैं।
इसके लिए दाग वाली जगह पर नींबू को रगड़ लें या फिर इसकी की बूंदों को दाग पर गिरा दें और फिर इसे पानी से साफ कर लें।