Monday, 25 November, 2024

---विज्ञापन---

Gond Laddu Recipe: सर्दियों में ठण्ड से बचने के लिए रोज खाएं गोंद के लड्डू, बनाने में हैं बड़े आसान

Gond Laddu Recipe:  ठंड (Winter)आते ही शरीर को गर्म खाने कि जरूरत पड़ जाती है। लोग अपने शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए और इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए कई प्रकार के विंटर सुपर फूड्स को खाना शुरू कर देते हैं। इसी विंटर सुपर फूड कि लिस्ट में गोंद के लड्डुओं का […]

Gond Laddu Recipe
Gond Laddu Recipe

Gond Laddu Recipe:  ठंड (Winter)आते ही शरीर को गर्म खाने कि जरूरत पड़ जाती है। लोग अपने शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए और इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए कई प्रकार के विंटर सुपर फूड्स को खाना शुरू कर देते हैं। इसी विंटर सुपर फूड कि लिस्ट में गोंद के लड्डुओं का भी नाम शामिल है। दरअसल गोंद के लड्डू न सिर्फ शरीर को गर्म रखने का काम करते हैं बल्कि शरीर को ताकत भी देते हैं। गोंद के लड्डू खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं शरीर को उतने ही हेल्दी भी होते हैं। आप भी अगर मीठा खाने का शौक रखते हैं तो ठंड के मौसम में गोंद के लड्डू आपके स्वाद को दोगुना करने के साथ सेहत को भी दुरुस्त रखते हैं। दरअसल  इन लड्डुओं को ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की मदद से तैयार किया जाता है और उन्हें घर में आसानी से बनाया जा सकता है। आइये जानते हैं इन्हें बनाने की आसान रेसेपी।

गोंद के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

– खाने का गोंद – 1 कप
– आटा – डेढ़ कप
– देसी घी – 1 कप
– पिसी चीनी – 1 कप
– काजू कटे – 50 ग्राम
– बादाम कटे – 50 ग्राम
– पिस्ता कटे – 50 ग्राम
– तरबूज के बीज – 50 ग्राम

अभी पढ़ें –Health Alert In Winter: आपको होने वाले दर्द की वजह ठंड तो नहीं, जानिए इसके लक्षण और घरेलू उपाय

गोंद के लड्डू बनाने की विधि

– गोंद के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक भारी तले वाली कड़ाही को लें, और उसे गर्म कर लें।
–  जब वो गर्म हो जाये तो उसमें  घी डालें और पिघला लें, और उसमें गोंद डालकर मीडियम आंच पर फ्राई कर लें।
– गोंद को हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक भूने, और फिर गैस को बंद कर लें।
– फिर गोंद को निकाल लें और कुछ देर ठंडा होने दें, उसके बाद थोड़ा ठंडा होने के बाद गोंद को कूट लें या फिर मिक्सी में दरदरा पीस लें। – – अब कड़ाही में घी को दोबारा गर्म करें और उसमें आटा डालकर मीडियम आंच पर भून लें।
– ध्यान रहे कि आटा भूनते समय वो जले नहीं वरना लड्डू कड़वे बन सकते हैं।

अभी पढ़ें –Winter Healthy Super Food Recipe: सर्दियों में करनी है इम्युनिटी बूस्ट,तो बनायें दादी-नानी की हल्दी वाली ये डिश
– आटे का रंग जब हल्का भूरा होने लगे तो उसमें गोंद, काजू, तरबूज के बीज, पिस्ता और बादाम डाल दें और अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें।
– जब ये मिश्रण ठंडा हो जाये तो इसमें पीसी हुई चीनी या बुरा मिला लें। आप चाहें तो इसमें गुड़ या शक्कर भी मिला सकते हैं।
– अब इस सारे मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और इस मिश्रण के लड्डू बांधना शुरू करें।
– आप चाहें तो इस मिश्रण के लड्डू न बनाकर डायरेक्ट चूरे को भी दूध के साथ खा सकते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 09, 2023 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.