Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Celebs Fashion: आलिया भट्ट की इस बॉडीकॉन ड्रेस को आप भी कर सकते हैं कैरी, बजट फ्रेंडली है आउटफिट

Celebs Fashion:आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) जैसी जबरदस्त फिल्म देकर उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल तो पहले ही जीत लिया है। अब वह अपने अमेजिंग लुक से बॉलीवुड में और भी ज्यादा छा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर […]

Celebs Fashion:आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) जैसी जबरदस्त फिल्म देकर उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल तो पहले ही जीत लिया है। अब वह अपने अमेजिंग लुक से बॉलीवुड में और भी ज्यादा छा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर अपने लेटेस्ट बॉडीकॉन ड्रेस को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। दरअसल, रिलीज से पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर स्टाइलिश एंट्री करते हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसकी कीमत बजट में है।

यहाँ पढ़िए – Amitabh Bachchan New Home: अमिताभ बच्चन ने खरीदा नया घर, 12000Sqft की है प्रॉपर्टी

बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

आलिया की स्लीक-फिट ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन, थाई हाई स्लिट और शॉर्ट स्लीव्स हैं। वहीं, इस ड्रेस की कीमत भी बेहद आई कैची है। जल्द ही मां बनने वाली आलिया भट्ट ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस में अपने मेटर्निटी फैशन गोल्स पूरे करती नजर आ रही हैं। ड्रेस में आलिया का बेबी बम्प साफ देखा जा सकता है, और वह अपने इस अंदाज में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। आपको बता दें आलिया भट्ट की यह शानदार ड्रेस थाईलैंड स्थित लेबल-क्विन से है।

लाइट मेकअप में ग्लो करती नजर आईं आलिया भट्ट

अपनी ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस के साथ आलिया ने सिर्फ हाइलाइटर, मस्कारा, शिमरी पलकें, ब्लश और न्यूड लिप्स्टिक लगाया हुआ है। एक्सपेंसिव ड्रेस के साथ हल्के मेकअप में आलिया काफी गलो कर रही हैं। इसके अलावा अपने आउटफिट को एक्सेसराइज करने के लिए आलिया ने गोल्डन हुप्स और रिंग्स की एक जोड़ी पहनी है। इसके साथ मैचिंग स्ट्रैपी हील्स पहनकर आलिया ने बहुत ही अच्छे से अपने यूनीक लुक को पूरा किया है, जोकि उनकी ड्रेस के साथ काफी सूट कर रहा है।

यहाँ पढ़िए – मुंबई के आलीशान घर में रहती हैं जैकलीन फर्नांडिस, घर का हर कोना है लग्जरी

क्विन की वेबसाइट पर उपलब्ध है ड्रेस

आपको बता दें कि आलिया की यह शानदार ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस फिलहाल क्विन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इस शानदार ड्रेस की कीमत 2490 थाई बहत यानी 5,445 (पांच हजार चार सौ पैंतालीस) रुपये है।

यहाँ पढ़िए – लाइफस्टाइल से  जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 19, 2022 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.