Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan New Home: अमिताभ बच्चन ने खरीदा नया घर, 12000Sqft की है प्रॉपर्टी

Amitabh Bachchan New Home: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में अपने गुरु जी के किरदार से सबका दिल जीत रहे हैं। इसके साथ ही वो छोटे पर्दे के ज्ञान बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में भी […]

Amitabh Bachchan New Home: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में अपने गुरु जी के किरदार से सबका दिल जीत रहे हैं। इसके साथ ही वो छोटे पर्दे के ज्ञान बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में भी नजर आ रहे हैं। इन्हीं सबके बीच एक्टर को लेकर एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बिग बी ने साल 2021 में 31 करोड़ का एक घर खरीदा था। वहीं अब उन्होंने मुंबई के पॉश एरिया में एक और फ्लोर खरीद लिया है।

यहाँ पढ़िए – Celebs Fashion: आलिया भट्ट की इस बॉडीकॉन ड्रेस को आप भी कर सकते हैं कैरी, बजट फ्रेंडली है आउटफिट

अमिताभ बच्चन ने खरीदा आलीशान घर 

एक लीडिंग टेबलॉयड की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के फोर बंगलो एरिया की पर्थेनॉन (Parthenon) बिल्डिंग में 31वें फ्लोर पर एक शानदार घर खरीदा है, जो कि 12 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। वहीं, इस आलीशान फ्लोर की एक्चुअल कीमत क्या है और ये डील कितने में फाइनल हुई, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी ने ये घर रहने के लिए नहीं बल्कि निवेश के लिए खरीदा है।

इन प्रॉपर्टीज के हैं मालिक 

बताते चलें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जुहू में पांच बंगलों के मालिक हैं। जिसमें सबसे मशहूर उनके दो बंगले ‘प्रतिक्षा’ और ‘जलसा’ हैं। बिग बी अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। वहीं बिग बी का दूसरा बंगला प्रतिक्षा भी बेहद आलीशान है।

यहाँ पढ़िए – मुंबई के आलीशान घर में रहती हैं जैकलीन फर्नांडिस, घर का हर कोना है लग्जरी

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो रश्मिका मंदाना के साथ ‘अलविदा’ (Alvida), प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ ‘प्रोजेक्ट के'( Project K) ,दीपिका पादुकोण के साथ ‘इंटर्न रीमेक’ (Intern Remake) और सूरज बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ (Ucchai) में भी देखे जाने वाले हैं।

यहाँ पढ़िए – लाइफस्टाइल से  जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 19, 2022 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.