---विज्ञापन---

Wicked के स्टार Bret Hanna-Shuford का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

Bret Hanna-Shuford Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ब्रेट हाना-शुफोर्ड का निधन हो गया है. उन्होंने 46 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है.

Bret Hanna-Shuford
Bret Hanna-Shuford

Bret Hanna-Shuford Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से हैरान करने वाली एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ब्रेट हाना-शुफोर्ड का निधन हो गया है. ‘विकेड’ जैसे सुपरहिट प्रोजेक्ट के स्टार ब्रेट हाना-शुफोर्ड ने 46 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. उनके निधन की जानकारी उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दी. बताया जा रहा है कि ब्रेट हाना-शुफोर्ड पिछले कुछ समय से एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रहे थे. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है. उनके इस तरह से चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ रही है.

कैसे हुआ ब्रेट हाना-शुफोर्ड का निधन?

खबरों के अनुसार, एक्टर ब्रेट हाना-शुफोर्ड का निधन टी-सेल लिंफोमा और हेमोफैगोसाइटिक लिंफोहिस्टियोसिस के कारण हुआ था. एक्टर के पति स्टीफन हाना-शुफोर्ड ने ब्रेट को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि ब्रेट का निधन 3 जनवरी की सुबह हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने एक बहुत ही भावुक पोस्ट में लिखा जिसमें उन्होंने अपने दर्द को बयां किया.

हमारा दिल टूट गया…

स्टीफन हाना-शुफोर्ड ने अपनी पोस्ट में लिखा, बड़े दुख के साथ हम यह खबर शेयर कर रहे हैं कि आज सुबह इस दुनिया के सबसे अमेजिंग इंसान, पति और पिता ने हमे अलविदा कह दिया. ब्रेट हाना-शुफोर्ड ने अपने परिवार से घिरे हुए शांति और प्यार से इस दुनिया को छोड़कर चले गए. हमारा दिल टूट गया है, लेकिन हम उन्हें हम पर गर्व महसूस कराते रहेंगे.’

ब्रेट हाना-शुफोर्ड को कौन सी बीमारी हुई थी?

ब्रेट हाना-शुफोर्ड को पिछले साल टी-सेल लिंफोमा डिटेक्ट हुआ था. इसके अलावा, उन्हें हेमोफैगोसाइटिक लिम्फोहिस्टियोसाइटोसिस (HLH) नाम की इम्यून-रिलेटेड डिजीज भी हो गई थी. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, यह एक तरह की दुर्लभ और जानलेवा बीमारी है. इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम किसी बाहरी वायरस पर अटैक करने के बजाय अपने ही शरीर पर हमला करने लगता है. ये बीमारी जन्मजात या आनुवंशिक होती है.

First published on: Jan 04, 2026 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.