Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

कॉन्सर्ट के दौरान दर्शक ने Nick Jonas के ऊपर फेंकी ब्रा, यूजर ने लिखा- “यह बहुत शर्मनाक है”

Nick Jonas: कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ में से किसी दर्शक ने सिंगर निक जोनास के ऊपर ब्रा फेंकी, इसके बाद से यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Nick Jonas: बीते दिन यानी शनिवार को निक जोनास (Nick Jonas) ने अपने भाइयों (Jonas Brother) केविन जोनास (kevin jonas) और जो जोनास के साथ एक परफॉर्मेंस दी ये कॉन्सर्ट न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में हुआ था। इस शो के चर्चा में आने का कारण ये है कि, कॉन्सर्ट के दौरान एक दर्शक ने निक जोनास पर ब्रा फेंक दी। इस बात पर निक ने तो कुछ कोई खास रिएक्शन नहीं किया लेकिन अन्य फैंस को उस दर्शक की ये बात कुछ पसंद नहीं आई। अब गाने के वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

यह भी पढ़ें: गेम शो पिरामिड से धूम मचाने वाली Super Model का हुआ निधन, पति ने दी जानकारी

ब्रा फेंके जाने पर थोड़ी देर रुक गए थे Nick Jonas

पता हो कि, इस गाने में निक ने ब्लू कलर की शर्ट और रेड कलर की पैंट ने पहनी है। निक जब गाना गाने में मशगूल थे, तभी भीड़ में से किसी ने उनके ऊपर ब्रा निकाल कर फेंक दी। इस घटना के बाद निक थोड़ी देर के लिए रुक गए और फर्श की ओर देखा और फिर अपने गाने को कंटिन्यू कर दिया।

घटना के बाद से यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं सामने

आपको बता दें कि, इस घटना के बाद से निक के फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक फैंस ने वीडियो और फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “आज रात निक की कुछ तस्वीरें, और आई बिलीव के दौरान एक बहुत ही चिड़चिड़े प्रशंसक ने उन पर ब्रा फेंकी। आश्चर्य है कि लोग कब बड़े होंगे और कलाकारों का सम्मान करेंगे। उन पर चीजें मत फेंको!”

अन्य यूजर्स भी दे रहे हैं प्रतिक्रिया (Nick Jonas)

जब से वीडियो पोस्ट हुआ है वो वायरल हो गया है। अब निक जोनास के फैंस वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ए फैंस ने लिखा- “उनके और उनके परिवार के लिए यह बहुत अपमानजनक है…प्रशंसकों को कलाकारों का सम्मान करना सीखना होगा…वैसे भी परिवार और विशेष रूप से हमारी रानी प्रिया को प्यार।” एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “यह बहुत शर्मनाक है। खुद को प्रशंसक कहना और फिर कलाकार पर ब्रा फेंकना। कितना अपमानजनक और घृणित है!!”

यह पहली घटना नहीं है

आपको बताते चलें कि, यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी कलाकार के ऊपर भीड़ में से किसी ने कुछ फेंका हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है और फैंस आगे आकर इस घटना पर अपनी राय दे रहे हैं।

Latest

Don't miss

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

Gadar 2 Completes 50 Days At Box Office: गदर 2 ने दिखा दिया अपना जलवा, 50 दिन से कर रही ताबड़तोड़ कमाई

Gadar 2 Completes 50 Days At Box Office: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' के 50 दिन पूरे हो गए हैं और...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here