Thursday, 11 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

4.5 बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाए थे 468 करोड़, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Horror Movie: साल 2004 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कलेक्शन किया था। इस फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Horror Movie, Horror Movie Saw, Saw Movie, Saw Movie OTT, Saw Movie Story
हॉरर की बाप है ये फिल्म। Photo Credit- Social Media

Horror Movie: कम बजट में बनी फिल्मों ने कई बार बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करते हुए मेकर्स को मालामाल किया है। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कारोबार करते हुए हर किसी को चौंका दिया था। इसके अभी तक 9 पार्ट बन चुके हैं और एक पार्ट तो इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिस फिल्म की यहां बात की जा रही है, वह हॉरर फिल्म ‘सॉ’ है, जिसे आज से 21 साल पहले बनाया गया था।

क्या है फिल्म की कहानी?

एक्टर जेम्स वान ने राइटर-एक्टर ली व्हानेल संग मिलकर इस हॉरर फिल्म ‘सॉ’ को बनाया था जिसकी कहानी जिग सॉ नाम के किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। मेंटली डिस्टर्ब ये शख्स लोगों को अपने खौफनाक खेल में पहले फंसाता है। इसके बाद उनके जिंदा रहने की ख्वाहिश पर रिसर्च करता है। जो लोग उसके भयानक खेल में फंसते हैं, उन्हें जिंदा रहने के लिए काफी दर्द सहना पड़ता है। किलर ये सब लोगों को जिंदगी की अहमियत सिखाने के लिए करता है।

यह भी पढ़ें: जब Sanjay Dutt ने पिता से जाहिर की एक्टर बनने की इच्छा, ऐसा था ‘दत्त साहब’ का रिएक्शन

18 दिनों में हुई थी शूटिंग

फिल्म ‘सॉ’ जेम्स वान की पहली डायरेक्टेड फिल्म थी, जिसमें सिर्फ तीन लीड स्टार्स टोबिन बेल, ली व्हानेल और कैरी एल्वेस थे। बताया जाता है कि मेकर्स ने पूरी फिल्म को सिर्फ एक कमरे में शूट किया था। फिल्म की शूटिंग में बस 18 दिन लगे थे। वहीं फिल्म को बनाने में कुल 4.5 करोड़ रुपये का खर्च आया था। हालांकि जब 29 अक्टूबर, 2004 में ‘सॉ’ रिलीज हुई तो इसके कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

साल 2004 में रिलीज होने के बाद से इस फिल्म के अभी तक कई सीक्वल बन चुके हैं। यही नहीं साल 2010 तक मेकर्स हर हैलोवीन के मौके पर इसका सीक्वल रिलीज करते थे। यही वजह थी कि 2010 में फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सक्सेसफुल हॉरर फ्रेंचाइजी के रूप में दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: 20 साल पहले रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म ने बॉलीवुड को दी नई पहचान, इसलिए बनी यंगस्टर्स की फेवरेट

First published on: Sep 11, 2025 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.