Matthew Perry Death: पॉपुलर हॉलीवुड टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स-लाइक अस’ में चैंडलर बिंग का किरदार निभाने वाले अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी की 54 साल की उम्र में मृत्यु (Matthew Perry Death) हो गई है। एक्टर को उनके लॉस एंजिल्स के घर में मृत पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथ्यू की मौत हॉट टब में डूबने से हुई है।
‘फ्रेंड्स’ से मिली पहचान (Matthew Perry Death)
मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त, 1969 को विलियम्सटाउन में हुआ था। एक्टर महज एक साल के थे जब उनके माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो गए थे। मैथ्यू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। एक्टर कई फेमस हॉलीवुड शोज का हिस्सा रहे। मगर उन्हें पहचान फेम टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ से मिली थी। मैथ्यू ‘बेवर्ली हिल्स 90210’ और ‘ए नाइट इन द लाइफ ऑफ जिमी रियरडन’ जैसे शोज का भी हिस्सा रहे।
यह भी पढ़ें- KBC 15: कंटेस्टेंट ने ‘बिग बी’ के सामने रख दी ऐसी शर्त, सुन रह जाएंगी जया बच्चन दंग
मौली हर्विट्ज़ संग रचाई थी सगाई
टीवी के साथ-साथ मैथ्यू ने फिल्मों में भी काम किया। एक्टर फूल्स रश इन, ऑलमोस्ट हीरोज, द होल नाइन यार्ड्स, 17 अगेन और द रॉन क्लार्क स्टोरी जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। मैथ्यू की निजी जिंदगी की बात करे तो एक्टर ने मौली हर्विट्ज़ से सगाई की थी। मगर उनका यह रिश्ता महज कुछ ही समय में खत्म हो गया। इसके अलावा एक्टर का नाम लिजी कैपलान से भी जुड़ा।
14 साल उम्र लगी नशे की लत
एक विदेशी मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में मैथ्यू ने खुलासा किया था कि 14 साल उम्र से उन्हें नशे की लत लग गई थी। इसके बाद उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ा। एक्टर ने यह भी बताया था कि नशे की लत से उबरने के लिए उन्होंने 9 मिलियन डॉलर यानी 74 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert 28 October: बेटे की मौत के बाद अनुपमा को सूझा रोमांस, जलकर राख हो गया ये शख्स