---विज्ञापन---

Emmy Awards 2022 : 74वें एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की लिस्ट जारी, सक्सेशन को मिले 25 नॉमिनेशन

Emmy Awards 2022: हर साल की तरह इस साल भी एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) के नॉमिनेशन की घोषणा की गई। 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स (74th Primetime Emmy Awards) लोगों के बीच खूब सुर्खियों में हैं। खबर है कि ये अवॉर्ड शो 12 सिंतबर 2022 को अमेरिका स्थित लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में होने जा रहा है। […]

Emmy Awards 2022: हर साल की तरह इस साल भी एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) के नॉमिनेशन की घोषणा की गई। 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स (74th Primetime Emmy Awards) लोगों के बीच खूब सुर्खियों में हैं। खबर है कि ये अवॉर्ड शो 12 सिंतबर 2022 को अमेरिका स्थित लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में होने जा रहा है। इस नॉमिनेशन लिस्ट में सबसे आगे सेवरेंस, स्किवड गेम, स्ट्रेंजर थिंग्स, बैरी यूफोरियो, टेड लासो जैसे शो शामिल है। इस अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनियों का ऐलान अभिनेता और कॉमेडियन जेबी स्मूव, ब्रुकलिन मेलिसा फुमेरों ने किया है। नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट कॉमेडियन एक्टर जे बी स्मूव और मेलिसा फुमेरो ने की।

 

और पढ़िए – डॉक्युमेंटरी सीरीज में कमाल दिखाने वाला है BTS ग्रुप, अगले साल होगी रिलीज

 

सक्सेशन को मिले 25 नॉमिनेशन

इस नॉमिनेशन की बात करें तो सक्सेशन व्यंग ड्रामा शो को एमी अवॉर्ड्स में 25 नॉमिनेशन मिले हैं। जबकि कोरियन ड्रामा ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) को बेस्ट ड्रामा के लिए 13 नॉमिनेशन मिले हैं। स्क्विड गेम ड्रामा लिस्ट में शॉर्टलिस्ट होने वाला पहला नॉन इंग्लिश शो बन गया है।‘सक्सेशन’ ने एमी अवॉर्ड्स 2020 में भी बेस्ट ड्रामा ट्रॉफी का अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा अन्य कैटेगरी में 8 अवॉर्ड्स मिले थे।

बेस्ट ड्रामा सीरीज

बेटर कॉल साउल
यूफोरिया
ओजार्क
सेवरेंस
स्क्विड गेम
स्ट्रेंजर थिंग्स
सक्सेशन
येलोजैकेट्स

 

और पढ़िए –74वें एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की लिस्ट जारी, सक्सेशन को मिले 25 नॉमिनेशन

 

 

बेस्ट कॉमेडी सीरीज

Abbott Elementry
बैरी
कर्ब योर एंथुसियाज्म
हैक्स
The Marvelous Mrs Maisel
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
टेड लॉसो
व्हॉट वी डू इन द शैडोज

लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज

Dopesick
द ड्रॉपआउट
इनवेंटिंग अन्ना
पाम एंड टॉमी
द व्हाइट लोट्स

टेलीविजन मूवी

Chip ‘n’ Dale: Rescue Rangers
Ray Donovan: The Movie
Reno 911!: The Hunt For QAnon
द सर्वाइवर

ड्रामा सीरीज की बेस्ट एक्ट्रेस

Jodie Comer (किलिंग ईव)
Laura Linner (OZARK)
जेंडाया (यूफोरिया)
Melanie Lynskey
सांड्रा ओह (किलिंग ईव)
Reese Witherspoon (द मॉर्निंग शो)

ड्रामा सीरीज के बेस्ट एक्टर

जेसन बैटमैन (ओजार्क)
ब्रिएन कॉक्स (सक्सेशन)
ली जुंग जे (स्किवड गेम)
बॉब ओडेवक्रिक (बेटर कॉल सॉल)
एड्म स्कॉट (सेवरेंस)
जेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)

 

यहाँ पढ़िए हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 13, 2022 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.