Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

Kate Winslet: ‘अवतार 2’ की एक्ट्रेस केट विंसेट का इंडस्ट्री पर बड़ा खुलासा, सपोर्ट में आईं करीना-अनुष्का

Kate Winslet: ‘अवतार 2’ रिलीज हो चुकी है और इस मूवी में अहम किरदार निभा रहीं केट विंसलेट (Kate Winslet) इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान देती नजर आई हैं। एक्ट्रेस का लेटेस्ट इंटरव्यू वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की बातों को सुन बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान और अनुष्का […]

Kate Winslet: 'अवतार 2' की एक्ट्रेस केट विंसेट का इंडस्ट्री पर बड़ा खुलासा, सपोर्ट में आईं करीना-अनुष्का
Kate Winslet: 'अवतार 2' की एक्ट्रेस केट विंसेट का इंडस्ट्री पर बड़ा खुलासा, सपोर्ट में आईं करीना-अनुष्का

Kate Winslet: ‘अवतार 2’ रिलीज हो चुकी है और इस मूवी में अहम किरदार निभा रहीं केट विंसलेट (Kate Winslet) इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान देती नजर आई हैं। एक्ट्रेस का लेटेस्ट इंटरव्यू वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की बातों को सुन बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान और अनुष्का शर्मा भी उनके साथ सहमति जताती देखी गई हैं।

Kate Winslet ने इंडस्ट्री पर कही ये बात

केट विंसलेट ने पॉपुलर पोर्टल पीपल से बातचीत करते हुए फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक्ट्रेस ने कहा है,’मेरे पास कुछ बेहतरीन रोल मॉडल थे, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि लोग मुझे ढूंढ रहे थे। हम अब यंग एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं। इस वजह से सीनियर एक्टर्स के दिमाग में एक उलझन चलती है कि हमें यहां नहीं होना चाहिए, कोई हमसे बेहतर होने वाला है। अब हमें स्टारडम भूल जाना चाहिए।’

और पढ़िएKolkata Film Festival: शाहरुख खान ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर, सादगी के मुरीद हुए फैंस

कौन हैं Kate Winslet?

केट विंसलेट ने आगे कहा,’एक सीनियर एक्ट्रेस होने के नाते मैं अपने एक्सपीरियंस शेयर कर सकती हूं और मुझे लगता है कि आज मैं जहां पर हूं, वहां होने का अधिकार है। ये अधिकार कई साल की मेहनत के बाद हासिल किया है कि मैं ये तय कर सकूं कि मुझे कब ब्रेक लेना है।’ बताते चलें कि केट विंसलेट को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइटैनिक’ से हासिल हुई। ये उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी। केट विंसलेट को एकेडमी और ग्रैमी समेत कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।

और पढ़िएNora Fatehi Viral Video: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नोरा फतेही, वीडियो देख फैंस फिदा

Kate Winslet को मिला Kareena-Anushka का सपोर्ट 

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने केट विंसलेट के इंटरव्यू को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा है,’केट, तुम बेस्ट हो।’ वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी केट के वीडियो को शेयर कर लिखा है,’उसने कह दिया।’

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

First published on: Dec 16, 2022 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.