Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Winter Styling Tips: सर्दियों में आटफिट्स को दें क्लासी टच, आजमाएं ये स्टाइलिश टिप्स

Winter Styling Tips: सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड की वजह से पूरे कपड़े पहनने पड़ते हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये सीजन बेहद बोरिंग लगता है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इस सीजन में खुद को स्टाइलिश दिखा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप भी यही सोच रखते हैं […]

Winter Styling Tips: सर्दियों में आटफिट्स को दें क्लासी टच, आजमाएं ये स्टाइलिश टिप्स
Winter Styling Tips: सर्दियों में आटफिट्स को दें क्लासी टच, आजमाएं ये स्टाइलिश टिप्स

Winter Styling Tips: सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड की वजह से पूरे कपड़े पहनने पड़ते हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये सीजन बेहद बोरिंग लगता है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इस सीजन में खुद को स्टाइलिश दिखा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप भी यही सोच रखते हैं तो आइए आपको कुछ स्टाइलिश टिप्स बताते हैं। इन टिप्स से आप विंटर में भी क्लासी और स्टाइलिश नजर आ सकते हैं।

स्कार्फ (Scarf)

सर्दियों में आप अपने सिंपल से आउटफिट के साथ स्कार्फ पेयर कर इसे क्लासी टच दे सकती हैं। स्कार्फ को पेयर करने के भी कई तरीके होते हैं। वुलेन स्कार्फ को आप टर्टल स्टाइल, शॉल स्टाइल, फ्रेंच नॉट स्टाइल और कैचुअल स्टाइल में पेयर कर सकती हैं।

कोट (Coat)

ठंड में आउटफिट के ऊपर लॉन्ग या शॉर्ट कोट पहन इसे अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है। विंटर में कोट को और ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसके ऊपर बेल्ट भी लगा सकती हैं। जींस, टॉप के ऊपर ओवर कोट पहनना काफी क्लासी होता है।

और पढ़िएTight Jeans Side Effects: टाइट जींस पहनने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, जानिए इसके साइड इफेक्ट

ब्लेजर (Blazer)

अगर आप कैजुअल लुक कैरी करती हैं तो ब्लेजर इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। पैंट-शर्ट के साथ आप काफी स्टाइलिश लग सकती हैं। वहीं आप इसके ऊपर ठंड में ब्लेजर पहने तो ये आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना देगा।

ऊनी स्वेटर (Woolen Sweater)

अगर आप काम पर जाती हैं तो सिंपल और अट्रैक्टिव दिखने के लिए ऊनी स्वेटर पहन सकती हैं। इसे आप जींस या लूज पैंट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

और पढ़िएFashion Tips: लड़कों के ओवर-साइज शर्ट से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश, फॉलो करें ये टिप्स

सूट को दें नया टच

अगर आप सूट पहनने की शौकीन हैं तो इसके ऊपर आप ऊनी दुपट्टा या डिजाइनर शॉल ओढ़ सकती हैं। ये आपको अलग से एलिगेंट लुक देगा और आप बेहद स्टाइलिश नजर

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 05, 2022 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.