Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और शानदार एक्टिंग (Acting) के लिए जानी जाती हैं। कंगना वो एक्ट्रेस है जो अपनी बात को बिना लीपा-पोती किए सीधे बोल देती हैं। कई बार अपने बेबाक अंदाज के चलते वो कंट्रोवर्सी का शिकार भी हो चुकी हैं। कंगना अपने अंदाज बोल्ड लुक के चलते भी सुर्खियों में छाई रहती है। कंगना के फैंस भी उनके लुक्स को पसंद करते हैं और फॉलो भी करते हैं। आइए देखते हैं कंगना रनौत के कुछ बोल्ड अंदाज।

Kangana Ranaut Bold Look
कंगना रनौत अपने बोल्ड अंदाज को लेकर अक्सर छाई रहती हैं। अपने इसे लुक में कंगना बेहद हॉट लग रही हैं। इसमें उन्होंने हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन रखी है, साथ में हाई हिल्स और ओपन कर्ली हेयर में वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।
Kajol Saree Look: दिखना चाहती हैं एलिगेंट, तो फॉलो करें काजोल का साड़ी लुक

Kangana Ranaut Look
कंगना रनौत के हुस्न को देखकर लोग अपने दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। कंगना के इस लुक ने लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है। उनके फैंस कंगना के इस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं।
Kriti Sanon Look: कृति सेनन ने रेड ड्रेस पहन लगाया हुस्न का तड़का, अदाएं देख खुली रह जाएंगी आंखें

Kangana Ranaut Bold Look
कंगना रानौत ने इस फोटो में ब्लैक ड्रेस पहन रखी है। इस लुक में वो अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। पीछे बंधे हेयर और बूट्स उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। अगर आप बोल्ड लुक चाहते हैं तो कंगना के इस लुक को कैरी कर सकते हैं।
Winter Overcoat Look: विंटर्स में चाहते हैं स्टाइलिश लुक कैरी करना, तो ट्राई करें ओवरकोट

Kangana Ranaut Bold Look
वैसे तो कंगना रनौत हर लुक में किलर लगती हैं। लेकिन इस लुक के बात करें तो ब्लू स्लीट कट ड्रेस और यूनिक हेयर स्टाइल में वो काफी सीजलिंग लग रही हैं। कंगना के इस लुक ने उनके फैंस की नींद उड़ा दी है।
अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें