Dress Selection: जिन महिलाओं की हाइट कम (Short Height Women) होती है, वो हमेशा अपने लुक को लेकर परेशान रहती हैं। दरअसल कम हाइट होने की वजह से इन्हें ड्रेस का चयन करते समय बड़ा सोचना पड़ता है। वैसे छोटे कद की महिलाएं वेस्टर्न वियर में खूबसूरत लगती हैं। लेकिन बात वंहा अटकती है जब एथनिक वियर पहनने की बात आती है। इन कपड़ों में छोटे कद वाली महिलाओं की हाइट और भी कम लगने लगती है।
Kangana Ranaut : बोल्ड लुक में कंगना रनौत ने लगाई आग, लोग बोले क्या बात है
सलवार सूट में सभी महिलाएं खूबसूरत लगती हैं, लेकिन हाइट के चलते उन्हें हाई हिल्स पहनने की जरूरत होती है। जिसमें कई बार महिलाएं कम्फर्ट फील नहीं करती। लेकिन आज हम सूट-सलवार पहनने की शौकीन महिलाओं के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जिनमें वो लंबी और अट्रैक्टिव लगेंगी। आइये जानते हैं उन खास टिप्स के बारे में।
डार्क कलर की ड्रेस पहनें
छोटी हाइट की महिलाएं अगर सूट-सलवार पहनना चाहती हैं और हाइट की वजह से पहनने में झिझक होती है। तो ऐसी महिलाओं को डार्क कलर के सूट-सलवार का चयन करना चाहिए। दरअसल लाइट कलर की ड्रेस में हाइट और भी ज्यादा कम लगती है। अगर आप छोटे हाइट की हैं तो डार्क ब्लू, ब्लैक, मरून और डार्क ग्रीन आदि कलर आपको परफेक्ट टाल लुक देंगें।
Kajol Saree Look: दिखना चाहती हैं एलिगेंट, तो फॉलो करें काजोल का साड़ी लुक
फुल स्लीव्स के सूट पहने
जिन महिलाओं की हाइट कम है वो अपनी हाइट को लंबा दिखाने के लिए फुल स्लीव्स के सूट पहनें। दरअसल फुल स्लीव्स के सूट में हाइट लंबी लगती है। इसके अलावा 3 /4 स्लीव्स भी आपके लुक को लॉन्ग शो करने में मदद करेगी। लेकिन दिन रहे की कम हाइट की महिलाओं को पफ बाजु या छोटी बाजू को पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि इसमें उनकी हाइट और भी कम लगती है।
Winter Overcoat Look: विंटर्स में चाहते हैं स्टाइलिश लुक कैरी करना, तो ट्राई करें ओवरकोट
फूली हुई सलवार न पहनें
जिन महिलाओं की हाइट कम है उन्हें पटियाला या फूली हुई सलवार को नहीं पहनना चाहिए। ऐसी ड्रेस में उनकी हाइट और भी ज्यादा कम लगती है। ऐसी महिलाएं अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए चूड़ीदार सलवार, पेंसिल ट्राउजर और पैंट्स पहन सकती हैं। यदि सलवार वाली ड्रेस ही पहननी है तो ध्यान रहे की उसकी फिटिंग अच्छी हो।
वर्टिकल प्रिंट वाली ड्रेस पहनें
वैसे तो हॉरिजॉन्टल प्रिंट वाले सलवार सूट महिलाओं पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। लेकिन इस प्रिंट में कम हाइट वाली महिलाओं का कद और भी ज्यादा कम लगता है। इसलिए कम हाइट की महिलाओं को वर्टिकल प्रिंट वाले सलवार सूट पहनने चाहिए। जब कम हाइट की महिलाएं वर्टिकल प्रिंट की ड्रेस को कैरी करती हैं तो वो टाल और ब्यूटीफुल लगती हैं।
अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें