Wednesday, 21 January, 2026

---विज्ञापन---

‘2030 तक मैं…’, Zakir Khan ने लिया Comedy से ब्रेक, बोले-‘हर शो एक उत्सव है…’

Zakir Khan: फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने बताया कि अब कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनका ये ब्रेक साल 5 साल तक रह सकता है.

Zakir Khan: भारत के मोस्ट फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जाकिर खान ने घोषणा की है कि वो अब कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं. सबके चहते जाकिर खान ने बताया कि उनका ये ब्रेक साल 2030 तक रहेगा. जाकिर ने इस बात का ऐलान अपने एक लाइव शो के दौरान किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जाकिर की इस घोषणा ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया है. चलिए आपको जाकिर खान के इस ऐलान के बारे में विस्तार से बताते हैं.

जाकिर खान का कॉमेडी से ब्रेक

जाकिर खान ने कॉमेडी से ब्रेक का ये ऐलान हैदराबाद में अपने हाल ही के एक लाइव शो के दौरान किया. दरअसल, मंगलवार को हैदराबाद में जाकिर अपने ‘पापा यार टूर’ के तहत एक शो में पहुंचे थे. इसका एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अपने ब्रेक के बारे में बात की.

यह भी पढ़ें: Box Office Report: अजी छोड़िए… Happy Patel और Rahu ketu, बॉक्स ऑफिस की किंग बनी ये साउथ फिल्म

2030 तक भी…

वीडियो में खचाखच भरे स्टेडियम में लोगों को अड्रेस करते हुए जाकिर भावुक हो गए और उन्होंने कहा, ‘अपनी सेहत का ख्याल रखने और कुछ निजी मामलों को सुलझाने के लिए मुझे 3, 4 या 5 साल का ब्रेक लेना होगा. ये ब्रेक 2027, 2028, 2029 और 2030 तक भी चल सकता है. आज रात यहां मौजूद हर एक व्यक्ति दिल के बहुत करीब है. आप लोगों की मौजूदगी मेरे लिए कल्पना से परे है और मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा. बहुत-बहुत धन्यवाद.’

हर एक शो उत्सव होगा…

इसके बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्लानिंग की घोषणा करते हुए कहा कि 20 जून तक के हर एक शो एक उत्सव होगा. ज़ाकिर ने अपने फैंस से अपने बाकी के शो में शामिल होने की अपील की. बता दें कि ज़ाकिर ने मंगलवार दोपहर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने इस ब्रेक का हिंट दिया था. दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया और कहा कि यह आखिरी फैसला है.

First published on: Jan 21, 2026 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.