TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Zaheer Khan के बेटे का फेस रिवील, ‘चक दे गर्ल’ ने Father’s Day पर शेयर की क्यूट फोटो

Sagarika Ghatge-Zaheer Khan: चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने इसी साल अपने पहले बच्चे को वेलकम किया है और आज फादर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने बेटे के चेहरे का दीदार फैंस को करा दिया है। एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने जहीर खान संग बेटे की क्यूट फोटो शेयर की है।

Sagarika Ghatge-Zaheer Khan son
जहीर-सागरिका ने दिखाया बेटे का चेहरे (Image Credit: Instagram)

Sagarika Ghatge-Zaheer Khan: शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। सागरिका और जहीर शादी के 8 साल बाद बेटे के पैरेंट्स बने हैं और अब बेटे के जन्म के 2 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने लाडले का फेस रिवील कर दिया है। फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाते हुए एक्ट्रेस ने पति जहीर खान के साथ अपने लाडले फतेह की बेहद क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

यह भी पढ़ें: Father’s Day पर ‘बुलबुल’ एक्टर ने दिखाई बेटे की झलक, फादरहुड पर लिखी ये बात

सागरिका ने दिखाया बेटे का फेस 

‘चक दे गर्ल’ सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें जहीर खान  बेड पर बैठे हुए हैं और अपने लाडले को निहार रहे हैं। फादर्स डे के मौके पर इस फोटो को शेयर कर सागरिका घाटगे ने बेटे फतेह का चेहरे का दीदार फैंस को कराया है। फोटो में पापा जहीर खान को देखकर नन्हे फतेह भी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनको देखकर जहीर भी हंस रहे हैं।

फादर्स डे पर एक्ट्रेस ने लिखा स्पेशल नोट

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने बेटे की फोटो शेयर करने के साथ लंबा नोट भी साझा किया है। सागरिका घाटगे ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं कैप्शन लिखने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन आज मैं लिख रही हूं क्योंकि किसी दिन हमारा बेटा इसे पढ़ेगा, और उसे ये जानने की जरूरत है। वो आपके लिए बहुत भाग्यशाली है। आप सभी के लिए जो प्यार रखते हैं, जिस तरह से आप हमेशा दूसरों का ख्याल रखते हैं, धैर्य, शांत शक्ति। अगर वो बड़ा होकर आपके जैसा थोड़ा भी बन जाता है, तो वो वाकई खास होगा। जिस तरह से आप अपने रास्ते में आने वाले हर शख्स की देखभाल करते हैं, जिस तरह से आप मुश्किल समय में भी स्थिर रहते हैं, और चुप रहने और फिर भी हजारों शब्द कहने की आपकी ताकत – ये वो चीजें हैं जो आपको वो बनाती हैं जो आप हैं। हमारे बेटे के सामने सबसे अच्छा उदाहरण मौजूद है।’

शादी के 8 साल बाद घर आया नन्हा मेहमान

गौरतलब है कि, सागरिका घाटके ने जहीर खान के साथ 23 नवंबर 2017 को शादी रचाई थी। अब 8 साल बाद 16 अप्रैल 2025 को सागरिका ने बेटे को जन्म दिया है, अब कपल ने अपने लाडले का नाम फतेह सिंह खान रखा है। सागरिका को आपने फिल्म चक दे इंडिया में प्रीति के रोल में देखा था, उस फिल्म से ही सागरिका रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं।

यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi संग Kushal Tandon ने कंफर्म किया ब्रेकअप, फिर डिलीट की पोस्ट

First published on: Jun 15, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.