Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

LSD 2 की ‘कमसिन कली, रिलीज होते ही वायरल, IPL क्रिकेटर की पत्नी ने दिखाए बोल्ड मूव्स

Chahal wife dhanshree bold moves got viral: LSD 2 का गाना कमसिन कली रिलीज होने के बाद ही वायरल हो गया। सॉन्ग में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के बोल्ड मूव्स देखने को मिले।

Dhanashree
Dhanashree

Chahal wife dhanshree bold moves got viral: एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी 13 साल बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिर हंगामा मचाने को तैयार हैं। उनकी फिल्म LSD 2 19 अप्रेल को रिलीज होने वाली है। बीते दिनों ही मौनी रॉय स्टारर इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इस टीजर के साथ ही दिबाकर बनर्जी ने डिस्कलेमर देकर क्लियर कर दिया था कि फिल्म के पहले पार्ट के मुकाबले LSD 2 ज्यादा बोल्ड है। अब फिल्म का पहला गाना कमसिन कली रिलीज हो चुका है। इस गाने में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा बोल्ड मूव्स करती नजर आ रही हैं।

गाने में दिखा चहल की पत्नी धनश्री के बोल्ड मूव्स

तुषार कपूर, मौनी रॉय और उर्फी जावेद स्टारर फिल्म ‘एलएसएडी-2’ का पहला गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है। फिल्म के गाने के साथ-साथ धनश्री के डांस मूव्स को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। LSD 2 के इस गाने का टाइटल ‘कमसिन कली’ है। इस गाने में धनश्री रेड कलर की ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि धनश्री सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर और कोरियोग्राफर हैं। वो झलक दिखला जा 11 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

10 घंटे के भीतर ही मिले 9 लाख से ज्याद व्यूज

रिलीज होते ही इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को 10 घंटे के भीतर ही 9 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस गाने के लिए नेहा कक्कड़ को इस गाने के लिरिक्स के ट्रोल कर रहे हैं।

First published on: Apr 05, 2024 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.