---विज्ञापन---

Youtuber Jyoti Malhotra की इनकम कितनी? हर महीने की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हैं। आइए आपको भी बताते हैं यूट्यूबर की महीने की इनकम कितनी है?

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति की पूछताछ अभी भी जारी है। यूट्यूब पर ज्योति Travel with Jo नाम के एक चैनल को चलाती हैं और इसमें वो भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों के ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं। यूट्यूबर की महीने की कमाई सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं यूट्यूबर ज्योति की हर महीने की इनकम कितनी है?

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Priyanka Senapati? जिससे Jyoti Malhotra जासूसी केस में हुई पूछताछ

यूट्यूब पर कितने फॉलोअर्स?

यूट्यूब पर ज्योति के 3 लाख 77 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग है। उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनकी वीडियोज पर मिलियन में व्यूज हैं। वहीं कुछ पर लाखों में हैं। उनकी किसी भी वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज नहीं हैं।

यूट्यूब से कितनी कमाई?

वहीं ज्योति की कमाई भी इसी पर निर्भर करती है कि कितने लोग उनकी वीडियो को देखते हैं और कितने स्पॉन्सर उन्हें मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर ज्योति महीने में 10 वीडियो भी शेयर करती हैं तो उनकी महीने की इनकम 50 हजार से डेढ़ लाख रुपये की बीच आंकी जा सकती है। वहीं ये इस पर भी निर्भर करता है कि यूट्यूब प्रति हजार व्यूज के कितने पैसे देता है। अगर 1 हजार व्यूज के 85-250 रुपये तक मिलते हैं तो व्यूज के हिसाब से ये आंकड़ा लाख तक भी जा सकता है।

इंस्टाग्राम से कमाई

वहीं दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर भी उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इससे भी वो कमाई करती होंगी। इसके चलते उन्हें स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स भी मिलते होंगे। एक इंफ्लुएंसर को ब्रांड डील के 20 से 50 हजार रुपये मिलते हैं तो अगर ज्योति को ऐसी ही डील्स 2-3 भी मिलती होंगी तो वो 2 लाख तक भी कमाती होंगी। यूट्यूब और इंस्टाग्राम की कमाई जोड़ें तो ज्योति महीने में 1 लाख 10 हजार से लेकर 3.5 लाख रुपये की कमाई करती होंगी। बता दें ये सिर्फ अनुमान पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra के बाद शक के घेरे में आई एक और यूट्यूबर, IB ने की पूछताछ

First published on: May 19, 2025 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.