इंडियाज गॉट लेटेंट में हुए विवाद के बाद समय रैना और अपूर्वा मखीजा को असम पुलिस ने समन जारी किया। जहां समय गुवाहाटी पुलिस के समक्ष पेश हुए। हालांकि अपूर्वा इस दौरान उपस्थित नहीं हुईं। वहीं अब एक और फेमस यूट्यूबर जसप्रीत सिंह को भी असम पुलिस ने समन जारी किया है। उन पर लाइव शो में अश्लीलता को बढ़ावा देना का आरोप लगा है। वहीं यूट्यूबर पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के ऑफिस में भी पहुंचे। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Exclusive: मिमोह ने बताया कैसे मिला ‘खाकी’ में दमदार रोल, करियर में आई मुश्किलों पर खुलकर की बात
अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप
गुवाहाटी पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लीलता को सपोर्ट करने के आरोप में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और कई अन्य पर मामला दर्ज किया है। इंडियाज गॉट लेटेंट के जिस एपिसोड की वजह से सारा बवाल शुरू हुआ था उस दौरान अपूर्वा, रणवीर, समय और आशीष के साथ-साथ जसप्रीत भी जजेस पैनल में शामिल थे।
10 फरवरी को दर्ज हुआ था मामला
असम में ये मामला विवाद के तुरंत बाद 10 फरवरी को दर्ज हुआ था। जिसके जसप्रीत अब गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए। इससे पहले 5 अप्रैल को समय रैना और भी यूट्यूबर्स क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो चुके हैं। वहीं केवल अपूर्वा ही पेश नहीं हो सकीं। हालांकि उन्होंने ईमेल के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी थी कि वो देश से बाहर हैं इसलिए क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हो सकतीं।
समय-रणवीर भी हो चुके पेश
बता दें ये मामला भारतीय न्याय संहिता की आईटी एक्ट, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी एक्ट 1986 जैसे कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। वहीं समय और जसप्रीत के साथ-साथ रणवीर भी 7 मार्च को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो चुके थे और उनसे पुलिस ने चार घंटे तक पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें: कैसे हुआ तमन्ना-विजय की लव स्टोरी का द एंड? फैंस तक कपल के ब्रेकअप की खबरें पहुंचाने में किसने किया था गाइड