YouTube star MrBeast: सोशल मीडिया के मोस्ट पॉपुलर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट इन दिनों अपने गेम शो बीस्ट गेम्स की चलते चर्चा में बने हुए हैं। यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट का रियल नेम जिमी डोनाल्डसन है और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक इंटरव्यू में मिस्टर बीस्ट ने खुलासा किया है कि उनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट बीस्ट गेम्स पर उन्होंने काफी पैसा कर खर्च किया है, जिसकी वजह से उनको भारी वित्तीय जोखिम भी उठाना पड़ा। प्राइम वीडियो की यह सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज है, लेकिन इस सीरीज पर लगाई रकम वापस नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Guru Randhawa के टॉप 5 सॉन्ग से लेकर नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप तक जानें सबकुछ
बीस्ट गेम्स पर खर्च किए इतने करोड़ (YouTube star MrBeast)
अमेरिकी यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर हैं और उनका शो बीस्ट गेम्स इस समय लोगों के बीच ओटीटी का सबसे फेवरेट शो बना हुआ है। हाल ही में ‘द डायरी ऑफ ए सीईओ’ नाम के एक पॉडकास्ट में जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीस्ट गेम्स के लिए उन्होंने 86 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे खर्च किए हैं। इससे भी बड़ी बात ये है कि इसमें से 44 करोड़ रुपये उनके अपने पैसे हैं, जो उन्होंने इस पर लगाए हैं। मिस्टरबीस्ट ने कहा, ‘ मैंने उस शो पर करोड़ों डॉलर खो दिए। मैं एक बेवकूफ हूं।’
मिस्टर बीस्ट ने खर्च किए अपने पैसे
इस दौरान मिस्टर बीस्ट ने बताया कि वो 86 करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा चुके हैं और जिसमें 86 करोड़ में से 43 करोड़ उनके अपनी जेब से गए हैं। इस दौरान यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट ने कहा, ‘अगर मैं इसे फिल्माता नहीं तो मेरे पास ज्यादा पैसे होते।’ हालांकि इतने पैसा गंवाने का उनको कोई अफसोस नहीं है और फिलहाल उनका फोकस अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर है। कथित तौर पर अमेरिकी यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट की लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की नेटवर्थ है।
जॉब से मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर (YouTube star MrBeast)
हर किसी को लगता है कि यूट्यूबर्स की दुनिया काफी आरामदायक और मजे की है, लेकिन मिस्टर बीस्ट ने इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपने काम से कितना स्ट्रेस हो गया है, लगातार नया कंटेंट बनाने का प्रेशर रहता है, जिसकी वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर इसका प्रभाव पड़ा है। मिस्टरबीस्ट ने कहा,’ अगर मेरा फोकस मेंटल हेल्थ पर होता, तो मैं आज इतना सक्सेसफुल नहीं होता। कभी मुझे थकान और प्रेशर फील होता है,मगर अभी वीडियो बंद करने का कोई इरादा नहीं है।’
यह भी पढ़ें: Housefull 5 की कहानी हुई लीक! 375 करोड़ बजट की मर्डर मिस्ट्री में 18 स्टार्स, 8 हीरो, 5 हीरोइन करेंगे खेला