Yash releases Rukmini Vasanth’s first look as Mellisa: साल 2025 में आई फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया. ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही. बॉक्स ऑफिस पर इसने धुआंधार 853 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अपोजिट निगेटिव रोल में साउथ की अदाकारा रुक्मिणी वसंत नजर आईं थीं, जिन्होंने अपने सस्पेंस भरे किरदार से हर किसी के होश ही उड़ा दिए थे. अब रुक्मिणी यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक (Toxic)’ से भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म से उनका धांसू लुक सामने आया हैं.
यश की अपकमिंग फिल्म से अबतक 5 अदाकाराओं का कैरेक्टर रिवील किया जा चुका है. हाल ही में फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ से एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसमें रुक्मिणी मेलिसा के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फर्स्ट लुक को खुद यश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘इंट्रोड्यूसिंग रुक्मिणी वसंत ऐज मेलिसा इन- ए टॉक्सिक फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स.’ पोस्टर देखने के बाद फिल्मों को लेकर फैंस और भी उत्साहित हो चुके हैं. ब्लॉकबस्टर कांतारा चैप्टर 1 में विलेन बनकर अपना जलवा बिखेरने वाली रुक्मिणी वसंत को एक नए अवतार में देखने के लिए हर कोई बेताब है.
फिल्म से अबतक अब 5 एक्ट्रेसेस का लुक हुआ रीवील
रुक्मिणी वसंत से पहले यश की इस फिल्म से कियारा आडवाणी (नादिया), हुमा कुरेशी (एलिजाबेथ), नयनतारा (गंगा) और तारा सुतारिया (रेबेका) के किरदारों को रिवील किया जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही इस फिल्म से यश का भी नया लुक सामने आएगा. बता दें यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज होनी है. ये फिल्म कन्नड़, इंग्लिश, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी.