Yash Chopra Birthday: यश चोपड़ा और शाहरुख खान ने पहली बार साथ काम फिल्म ‘डर’ में काम किया था. यह एक्शन- थ्रिलर फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख ने ऑब्सेसिव लवर राहुल मेहरा का रोल निभाया था,और उनके नेगेटिव किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था. यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. शाहरुख के अलावा फिल्म में जूही चावला, सनी देओल, अनुपम खेर और कपूर जैसे कलाकार भी शामिल थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Dil To Pagal Hai

साल 1997 में यश चोपड़ा और शाहरुख खान की जोड़ी ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ से धमाल मचाया था. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान के अलावा माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके अलावा, फिल्म ने कई अवार्ड्स भी जीते जैसे पहले ‘जी सिने अवार्ड्स’ में दस अवार्ड्स और ’45 वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स; में तीन अवार्ड्स.
Veer-Zaara

शाहरुख और यश चोपड़ा की फिल्म ‘वीर-जारा’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा ने लीड किरदार निभाया था. आपको बता दें कि इस फिल्म से यश चोपड़ा ने सात साल डायरेक्शनल कमबैक किया था क्योंकि उन्हें इससे पहले जो भी फिल्में ऑफर हो रही थी वह उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आ रही थी. फिल्म में रानी रानी मुखर्जी, दिव्या दत्ता और मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स ने भी काम किया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Jab Tak Hai Jaan

साल 2012 में आई रोमांटिक फिल्म ‘जब तक है जान’ यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म थी. फिल्म की रिलीज से पहले ही यश चोपड़ा का निधन हो गया था. फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.