Women’s Day 2025: हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे 2025 सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर महिला के लिए खास होता है और इस दिन को महिलाएं अपने स्टाइल से मनाती हैं। विमेंस डे 2025 स्पेशल में आज हम आपको ओटीटी क्वींस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार किरदार और एक्ट्रिंग से मेल स्टार्स को भी धूल चटा दी। ओटीटी पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली उन 5 एक्ट्रेस के बारे में हम बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोग उनके किरदारों के नाम से पहचानते हैं। इन 5 एक्ट्रेसेस की वेब सीरीज को IMBD पर हाई रेटिंग भी मिली है और फैंस इनके अगले सीजन का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 या Dabba Cartel! OTT पर कौन बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 लिस्ट
ओटीटी की रानी हैं ये 5 एक्ट्रेस! (Women’s Day 2025:)
अदिति पोहनकर
ओटीटी वेब सीरीज आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 हाल ही में स्ट्रीम हुआ है और इस सीजन को भी लोग पहले जितना ही प्यार दे रहे हैं। आश्रम में पम्मी पहलवान का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने इस सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इसके अलावा अदिति पोहनकर ने सीरीज She में भी धांसू पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था।
रसिका दुग्गल
अमेजन प्राइम वीडियो की सुपर-डुपर हिट वेब सीरीज मिर्जापुर में बीना भाभी का रोल एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने निभाया है। बीना भाभी के किरदार में रसिका को लोगों ने काफी पसंद किया है और आलम यह है कि रसिका के बिना अब दर्शक मिर्जापुर की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। रसिका दुग्गल आज की डेट में ओटीटी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं।
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन जियो-हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या में सुष्मिता सेन छा गई थीं। सुष्मिता सेन ने आर्या के किरदार में एक बोल्ड महिला का रोल प्ले किया है, जिसने ओटीटी हिला दिया था। आर्या के किरदार को सुष्मिता ने जिस तरह से पर्दे पर उतारा है, उसे देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया था।
शेफाली शाह
दिल्ली क्राइम में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के बेखौफ अंदाज ने हर किसी को इंप्रेस किया था। दिल्ली क्राइम का सीजन 3 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है और शेफाली शाह को एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।
तिलोत्तमा सोम (Tillotama Shome)
पाताल लोक के सीजन 2 में तिलोत्तमा शोम ने नागालैंड की पुलिस ऑफ़िसर एसपी मेघना बरुआ का रोल निभाया है। तिलोत्तमा शोम ने दमदार पुलिस अफसर की भूमिका को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है और उनके आगे तो जयदीप भी पानी कम ही नजर आए हैं। पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत के साथ तिलोत्तमा शोम की धमाकेदार प्रदर्शन ने सीरीज को लोगों के बीच पॉपुलर बना दिया है।
यह भी पढ़ें: माथे पर सिंदूर लगाए दिखीं भोजपुरी क्वीन, काजल राघवानी से फैंस बोले- शादी हो गई क्या?